[ad_1]
Sarfaraz Khan Marriage: सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान की शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सरफराज खान ने कश्मीरी लड़की के साथ निकाह किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरफराज खान ने जिस लड़की से निकाह किया है, वह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की रहने वाली है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सरफराज खान शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ निकाह का वीडियो
दरअसल, पिछले दिनों सरफराज खान काफी सुर्खियों में रहे. मुंबई के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करन के बावजूद टीम इंडिया के लिए सरफराज खान का चयन नहीं हुआ. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सरफराज खान लगातार छाए रहे. बहरहाल, अब सरफराज खान के निकाह की तस्वीरे और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Indian cricketer sarfaraz khan got married in shopian pic.twitter.com/inEvFiWk6t
— Mastaan🇵🇸 (@Sartaj_4u) August 6, 2023
Wishing a happy married life for Sarfaraz Khan & his wife.
Congratulations to both of them. pic.twitter.com/BqwXiGGWtd
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2023
Sarfaraz Khan got married in Kashmir today! The marriage ceremony was held at his wife’s place in Shopian pic.twitter.com/m7zTxxg1Ju
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) August 6, 2023
Sarfaraz Khan get married, happy married life to both.
Many congratulations to both of them! pic.twitter.com/chNopjcj4G
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 6, 2023
घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं सरफराज खान
गौरतलब है कि सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं. जबकि सरफराज खान आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. आईपीएल 2023 सीजन सरफराज खान के लिए निराशाजनक रहा, लेकिन इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में खूब रन बनाए. हालांकि, इसके बावजूद सरफराज खान खान भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. जिसके बाद वसीम जाफर और सुनील गावस्कर जैसे कई पूर्व खिलाड़ियों ने बीसीसीआई और चयन समिति पर सवाल उठाए.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link