[ad_1]
Shaheen Afridi & Shahid Afridi: शाहीद अफरीदी अपने जमाने के शानदार ऑलराउंडर रहे हैं. इस खिलाड़ी ने क्रिकेट मैदान बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में दम दिखाया. वहीं, अब शाहीद अफरीदी के दामाद शाहीन अफरीदी शानदार गेंदबाजी से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहीद अफरीदी और शाहीन अफरीदी के सेलीब्रेशन को दिखाया गया है. इस वीडियो में ससुर और दामाद विकेट लेने के बाद एक जैसे स्टाइल में जश्न मना रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स बोले- ससुर और दामाद एके जैसे…
शाहीद अफरीदी विकेट लेने के बाद अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर जश्न मनाते थे. इसे शाहीद अफरीदी का ट्रे़डमार्क स्टाइल माना जाता है. वहीं, अब शाहीन अफरीदी भी विकेट लेने के बाद अपने ससुर के अंदाज में जश्न मनाते हैं. बहरहाल, फैनकोड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में शाहीद अफरीदी और शाहीन अफरीदी के जश्न को दिखाया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है ससुर और दामाद एक जैसे…
Sasur-Damaad same-same. 😉 #Afridi #TheHundred #GT20Canada #StreamingLiveOnFanCode pic.twitter.com/mOANR59ATA
— FanCode (@FanCode) August 3, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स शाहीद अफरीदी और शाहीन अफरीदी के जश्न मनाने के तरीके की तुलना कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस साल भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़त 14 अक्टूबर को होगी. भारत-पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. वहीं, इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए ट्रेंप कार्ड साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद में बड़ा बदलाव, ब्रायन लारा की हुई छुट्टी, स्टार ऑलराउंडर बने हेड कोच
[ad_2]
Source link