[ad_1]
Lanka Premier League Snake Viral Video: आज लंका प्रीमियर लीग में गाले टाइटंस और दांबुला औरा की टीमें आमने-सामने थी. लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद खेल को रोकना पड़ा. दरअसल, गाले टाइटंस और दांबुला औरा मैच के दौरान स्टेडियम में सांप की इंट्री हो गई. जिसके बाद कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ गया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वाक्या तब हुआ जब दांबुला औरा की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. उस वक्त गाले टाइटंस के लिए शाकिब अल हसन पांचवां ओवर डालने आए. लेकिन ये क्या… उसके बाद स्टेडियम में सांप की इंट्री हो गई. जिसके बाद खेल को रोकना पड़ गया. वहीं, इसके बाद अंपायर समेत दोनों टीमों के खिलाड़ी हैरान रह गए.
The snake invaded the field and stopped play in the Lanka Premier League. pic.twitter.com/YJJxG5XV8V
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 31, 2023
लंका प्रीमियर लीग #LPL2023 में गाले टाइटंस और दांबुला औरा के बीच लाइव मैच के दौरान सांप की इंट्री हो गई. जिसके बाद खेल को रोकना पड़ा.#LPL2023 #LPLT20 #snake #viral #SumanSaurabh pic.twitter.com/Gfl4BeeTPF
— Suman Saurabh (@sumanSa17676299) July 31, 2023
Snake at #LPL2023 #ViralVideos pic.twitter.com/eWe0wa5X0a
— Kundan Yadav (@KundanY40730293) July 31, 2023
गाले टाइटंस ने सुपर ओवर में दांबुला औरा को हराया
वहीं, इस मैच की बात करें तो गाले टाइटंस ने सुपर ओवर में दांबुला औरा को हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गाले टाइटंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए. इस तरह दांबुला औरा के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य था. लेकिन दांबुला औरा 20 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन ही बना सकी. इस तरह मुकाबला टाई हो गया, लेकिन गाले टाइटंस ने सुपर ओवर में दांबुला औरा को हरा दिया.
ये भी पढ़ें-
MLC 2023: एमआई न्यूयॉर्क की जीत के बाद कॉयरन पोलार्ड ने वीडियो कॉल पर डीजे ब्रॉवो के लिए मजे
[ad_2]
Source link