Watch: लंका प्रीमियर लीग मैच के दौरान स्टेडियम में घुसा सांप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

[ad_1]

Lanka Premier League Snake Viral Video: आज लंका प्रीमियर लीग में गाले टाइटंस और दांबुला औरा की टीमें आमने-सामने थी. लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद खेल को रोकना पड़ा. दरअसल, गाले टाइटंस और दांबुला औरा मैच के दौरान स्टेडियम में सांप की इंट्री हो गई. जिसके बाद कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ गया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह वाक्या तब हुआ जब दांबुला औरा की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. उस वक्त गाले टाइटंस के लिए शाकिब अल हसन पांचवां ओवर डालने आए. लेकिन ये क्या… उसके बाद स्टेडियम में सांप की इंट्री हो गई. जिसके बाद खेल को रोकना पड़ गया. वहीं, इसके बाद अंपायर समेत दोनों टीमों के खिलाड़ी हैरान रह गए.

गाले टाइटंस ने सुपर ओवर में दांबुला औरा को हराया

वहीं, इस मैच की बात करें तो गाले टाइटंस ने सुपर ओवर में दांबुला औरा को हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गाले टाइटंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए. इस तरह दांबुला औरा के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य था. लेकिन दांबुला औरा 20 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन ही बना सकी. इस तरह मुकाबला टाई हो गया, लेकिन गाले टाइटंस ने सुपर ओवर में दांबुला औरा को हरा दिया.

ये भी पढ़ें-

MLC 2023: एमआई न्यूयॉर्क की जीत के बाद कॉयरन पोलार्ड ने वीडियो कॉल पर डीजे ब्रॉवो के लिए मजे

MLC Final 2023: निकोलस पूरन की शतकीय पारी से एमआई न्यूयॉर्क ने जीता MLC खिताब, फाइनल में दी सिएटल ऑर्कास को मात



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *