Watch: ‘मैं अपने घर वापस आया हूं; मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद हार्दिक पांड्या का खास मैसेज,

[ad_1]

Hardik Pandya On Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मुंबई इंडियंस ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में हार्दिक पांड्या एक बार फिर मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने पर अपनी बात रख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या कह रहे हैं ऐसा लग रहा है मानो मैं अपने घर वापस लौटा हूं. मुंबई इंडियंस मेरे लिए घर जैसा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि मैं अपनी फैमली में वापस लौट आया हूं, जहां से मेरा सफर और सबकुछ शुरू हुआ था. यह मेरे लिए काफी इमोशनल पल है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

आईपीएल में शानदार रहा है हार्दिक पांड्या का सफर…

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में 123 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान वह मुंबई इंडियंस के अलावा गुजरात टाइटंस के लिए खेले. आईपीएल में हार्दिक पांड्या के नाम 145.86 की स्ट्राइक रेट और 30.38 की एवरेज से 2309 रन दर्ज हैं. जबकि इस ऑलराउंडर ने बतौर गेंदबाज 8.8 की इकॉनमी और 33.26 की एवरेज से 53 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है.

ये भी पढ़ें-

Rinku Singh: IPL में खिलाड़ियों पर होती है पैसों की बरसात, लेकिन ‘फिनिशर’ रिंकू सिंह को मिलते हैं महज इतने रुपए

Shubman Gill Profile: शुभमन गिल के लिए धांसू रहा था पिछला सीजन, जानें गुजरात टाइटंस के नए कप्तान की पूरी IPL यात्रा



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *