Watch: बैंगलोर में प्रैक्टिस मैच खेलने उतरे श्रेयस अय्यर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

[ad_1]

Shreyas Iyer Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में टीम इंडिया के क्रिकेटर श्रेयस अय्यर नजर आ रहे हैं. दरअसल, श्रेयस अय्यर बैंगलोर में एक प्रैक्टिस मैच खेलने उतरे. इस प्रैक्टिस मैच में श्रेयस अय्यर फील्डिंग करते दिख रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…

श्रेयस अय्यर का मैदान पर नजर आना टीम इंडिया के फैंस के लिए राहत भरी खबर है. पिछले लंबे वक्त से श्रेयस अय्यर मैदान से दूर थे. आईपीएल 2023 सीजन के दौरान श्रेयस अय्यर चोट का शिकार हो गए थे. जिसके बाद वह मैदान पर नहीं आए. वहीं, भारतीय टीम लगातार मिडिल ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है. भारतीय टीम मैनेजमेंट के अलावा फैंस श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी के बाद मिडिल ऑर्डर की समस्या समाप्त हो जाएगी.

क्या एशिया कप में नजर आएंगे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल?

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल एशिया कप से वापसी कर सकते हैं. एशिया कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के बाद वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Independence Day: सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली तक… क्रिकेटरों ने ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस का जश्न

पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में इमरान खान को नहीं मिली जगह! आखिर पीसीबी ने ऐसा क्यों किया?



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *