Watch: फिर सवालों के घेरे में भारतीय फैंस, बांग्लादेशी फैन को प्रताड़ित करने का आरोप, जानें

[ad_1]

Shoaib Ali Bukhari Harassed: पिछले दिनों अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया. वहीं, इस मैच के बाद भारतीय फैंस पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ खराब व्यवहार करने का आरोप लगा. कई पाकिस्तानी चैनलों ने दावा किया अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों संग अच्छा बर्ताव नहीं किया. बहरहाल, अब इस तरह का एक और मामला सामने आ रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला पुणे में खेला गया. भारतीय फैंस पर आरोप है कि बांग्लादेश के सुपरफैन शोएब अली बुखारी संग स्टेडियम में लोगों ने खराब बर्ताव किया, शोएब अली बुखारी को प्रताड़ित किया गया.



 

रोहित शर्मा के बड़े फैन हैं शोएब अली बुखारी…

हालांकि, शोएब अली बुखारी ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. शोएब अली बुखारी के मुताबिक, वह पुणे स्टेडियम के बाहर अकेले अपने बाकी दोस्तों का इंतजार कर रहे थे. वहीं, इस दौरान बांग्लादेशी टीम मैदान में ट्रेनिंग कर रही थी. उस दौरान मैंने देखा कि एक ब्लू कलर की कार आई, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कार चला रहे थे. मैंने रोहित शर्मा का नाम लिया. इसके बाद रोहित शर्मा ने कार रोकी, और मेरे साथ बात की. शोएब अली बुखारी ने कहा कि रोहित शर्मा बेहतरीन इंसान हैं, इस कारण मैं उनका बड़ा फैन हूं.

ये भी पढ़ें-

Watch: रिटायरमेंट के 10 साल बाद भी कम नहीं हुआ सचिन तेंदुलकर का क्रेज, यह मज़ेदार वीडियो है सबूत

Ravindra Jadeja: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा झटका! हार्दिक के बाद रवींद्र जडेजा हुए चोटिल



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *