[ad_1]
Virat Kohli Sand Art: विराट कोहली की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. विराट कोहली की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली की तस्वीर रेत पर बनी खूबसूरत तस्वीर देखी जा सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं विराट कोहली की शानदार सेंड आर्ट बनाने वाले आर्टिस्ट कौन हैं? दरअसल, विराट कोहली के पाकिस्तानी फैन ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर की तस्वीर को रेत पर उभारा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…
विराट कोहली की शानदार सेंड आर्ट बनाने वाले आर्टिस्ट का नाम साचान हैं. साचान पाकिस्तान के बलूचिस्तान के रहने वाले हैं. वह विराट कोहली के बड़े फैन हैं. बलूचिस्तान के रहने वाले ने विराट कोहली की शानदार सेंड आर्ट बनाई है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
A beautiful sand art of Virat Kohli’s in Balochistan, Pakistan. [Sachaan Sand Art Gwadar]
King Kohli – Face of world cricket. pic.twitter.com/FpZFFk6IBY
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 3, 2023
Sand art of Virat Kohli in 2022 at Balochistan & Sand art of Virat Kohli in 2023 at Balochistan, Pakistan.
– Virat is the favourite for everyone. pic.twitter.com/ars1Zdu3P3
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 3, 2023
पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे विराट कोहली…
हालांकि, शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए. विराट कोहली 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो बारिश की वजह से बेनतीजा रहा. इस तरह दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स मिले. भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला नेपाल के साथ खेलेगी. भारत और नेपाल के बीच मुकाबला पालेकेल्ले में 4 सितंबर को खेला जाना है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link