[ad_1]
Social Media On PAK Team: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाए. वहीं, इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरूआत शानदार रही. अफगानिस्तान के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने 21.1 ओवर में 130 रन जोड़े. लेकिन एक बार पाकिस्तान टीम को खराब फील्डिंग के लिए फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, इस मुकाबले में पाकिस्तानी फील्डरों ने कई आसान मिसफील्ड की.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की फील्डिंग का खूब मजाक बन रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खराब फील्डिंग के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम फील्डिंग के मामले में सबसे खराब टीम है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Pakistan Fielding Always fun to watch 😂😂 #PAKvsAFGpic.twitter.com/DjtdsjzvvZ
— ɅMɅN DUВΞY 🇮🇳 (@imAmanDubey) October 23, 2023
Pakistani fielders at their best 👍💯
🤣🤷🏻♂️#AFGvPAK #Pakistan#PAKvsAFG #PakistanCricketTeampic.twitter.com/lM7xNHNbzQ
— Amar Deep🇮🇳 (@amar__10) October 23, 2023
Rizwan hiding his face after watching the fielding of Pakistan.#PAKvsAFG
— VINEETH𓃵🦖 (@sololoveee) October 23, 2023
पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच में क्या-क्या हुआ?
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. अफगानिस्तान टीम के सामने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य है. खबर लिखे जाने तक अफगान टीम 32.3 ओवर में 1 विकेट पर 187 रन बना चुकी है. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जदरान और रहमत शाह क्रीज पर हैं. इब्राहिम जदरान 111 गेंदों पर 87 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े हैं. रहमत शाह 35 गेंदों पर 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक 3 चौके लगाए हैं. इब्राहिम जदरान और रहमत शाह के बीच 72 गेंदों पर 60 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. इससे पहले रहमनुल्लाह गुरबाज 53 गेंदों पर 65 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया. पाकिस्तान के लिए एकमात्र कामयाब गेंदबाज शाहीन अफरीदी रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link