[ad_1]
Sania Mirza Viral Video: पिछले दिनों पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद के साथ निकाह किया. इससे पहले शोएब मलिक ने तकरीबन 14 साल पहले 2010 में इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा संग निकाह किया था, लेकिन अब दोनों का तलाक हो चुका है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मिर्जा-मलिक शो का है. इस शो को शोएब मलिक के साथ सानिया मिर्जा होस्ट करती थीं.
‘हम पैदा होते हैं, हमें प्यार मिलता है उसके बाद डांट शुरू होता है…’
इस वीडियो में सानिया मिर्जा बता रही हैं कि किस तरह पाकिस्तान के क्रिकेटर्स अपनी पत्नियों का मजाक बनाते हैं. वीडियो की शुरूआत में पाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज कह रहे हैं कि ‘हां जी, बेचारी लड़कियां ही मासूम होती हैं, हम तो बेचारे हैं ना, हमारे में कोई अच्छी आदत नहीं है.’ इसके बाद वीडियो में शोएब मलिक की इंट्री होती है. शोएब मलिक कहते हैं कि हमारा ये है, हम पैदा होते हैं, हमें प्यार मिलता है उसके बाद डांट से काम शुरू होता है, पहले पेरेंट्स से फिर पत्नियों से, ये सिलसिला चलता रहता है.
Sania Mirza clears how Pakistani cricketers behave with their wives.. 👇🏻👇🏻 pic.twitter.com/NzPtfk4vTC
— The Photoshop Guy (@PhotoshopGuy_) January 20, 2024
‘पाकिस्तान के क्रिकेटरों का फेवरेट टॉपिक है अपनी पत्नियों का मजाक उड़ाना’
इसके बाद सानिया मिर्जा कहती हैं कि मैं आप सबको बताना चाहूंगी पाकिस्तान के क्रिकेटरों का फेवरेट टॉपिक है अपनी पत्नियों का मजाक उड़ाना. उसके लिए आप दूसरे शो पर आएं, इस शो पर नहीं चलेगा. उसके लिए हम दूसरा शो करेंगे, जब आप अपनी पत्नियों को रोस्ट करेंगे. सानिया मिर्जा आगे कह रही हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों का फेवरेट काम अपनी पत्नियों का मजाक बनाना है, इसके अलावा कोई दूसरा काम नहीं है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link