[ad_1]
ED Action Against Vivo: प्रवर्तन निदेशालय-एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की अपनी जांच के तहत बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत लावा इंटरनेशनल मोबाइल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी), चीन के एक नागरिक, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) और एक अन्य व्यक्ति को ईडी ने हिरासत में ले किया है.
पीएमएलए के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिए गए चारों- ईडी सूत्र
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि इन चारों व्यक्तियों को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है. उन्हें यहां एक अदालत में पेश किये जाने की उम्मीद है, जहां एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट उन्हें अपनी हिरासत में देने का अनुरोध करेगा.
वीवो पर टैक्स चोरी का भी आरोप
ईडी ने कंपनी और इससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर पिछले साल जुलाई में छापा मारा था. उस समय चीनी नागरिकों और कई भारतीय कंपनियों की संलिप्तता वाले एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया था. ईडी ने तब आरोप लगाया था कि वीवो ने भारत में टैक्स की अदायगी से बचने के लिए 62,476 करोड़ रुपये ‘अवैध रूप से’ चीन भेज दिए थे.
ED arrests 4 persons including MD of Lava International company and a Chinese national in PMLA case against phone-maker Vivo: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) October 10, 2023
वीवो और ईडी का क्या है जवाब
हालांकि वीवो और एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने इस बारे में पूछे गए किसी भी सवाल का आधिकारिक जवाब नहीं दिया है. साल 2022 के इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग सहित टैक्स चोरी के भी मामले की जांच चल रही है. इन एक्जीक्यूटिव्स को हिरासत में लेने के बारे में पीटीआई पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी गई थी.
वीवो इंडिया, वीवो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की सब्सिडियरी कंपनी है और इसका हेडक्वार्टर चीन में है. यह कंपनी मोबाइल हैंडसेट और एसेसेरीज की मैन्युफैक्चरिंग असेंबलिंग से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक में डील करती है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link