[ad_1]
Virat Kohli Reaction: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली. इस शतकीय पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. वहीं, इसके बाद विराट कोहली ने अपनी बात रखी. विराट कोहली ने कहा कि यह बड़ा मैच था, हम तकरीबन टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम के खिलाफ खेल रहे थे. इसके अलावा मैं अपने जन्मदिन के दिन खेल रहा था, यह मेरे लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली बात थी. साथ ही फैंस ने मेरे जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
विराट कोहली ने शतकीय पारी के बाद क्या कहा?
विराट कोहली ने कहा कि हमारे ओपनर ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन इसके बाद पिच धीमी होती गई, रन बनाना आसान नहीं था. जब हमने 315 रनों का आंकड़ा पार किया हम जानते थे कि यह अच्छा स्कोर है. मैं अपनी क्रिकेट को एंजॉय कर रहा हूं. भगवान के आशीर्वाद से मुझे यह खुशी मिल रही है. पिछले कुछ सालों मैंने जैसा प्रदर्शन किया है, उससे काफी खुश हूं. इसके बाद विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
‘सचिन तेंदुलकर मेरे हीरो हैं, अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना…’
विराट कोहली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर मेरे हीरो हैं, अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना खास अहसास है. वह शानदार बल्लेबाज हैं, यह मेरे लिए काफी इमोशनल पल है. मैं जानता हूं कि मैं कहां से आया हूं, मुझे आज भी वह दिन याद है जब अपने हीरो सचिन तेंदुलकर को टीवी पर देखता था. उनसे तारीफ मिलना मेरे लिए वाकई शानदार अनुभव है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link