Virat Kohli: उस्मान ख्वाजा ने वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से बेहतर बताया

[ad_1]

Usman Khawaja On Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कौन बेहतर हैं? क्रिकेट फैंस इस सवाल पर अकसर बातें करते रहते हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना होती रहती है. बहरहाल, अब ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने सचिन तेंदुलकर बनाम विराट कोहली पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उस्मान ख्वाजा के मुताबिक, वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं. उस्मान ख्वाजा ने कहा कि वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर से बेहतर विराट कोहली हैं.

विराट कोहली पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से कैसे बेहतर हैं?

ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने कहा कि अगर आप आंकड़े देखेंगे तो निश्चित तौर पर विराट कोहली पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से बेहतर वनडे बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे फॉर्मेट में जितने शतक जड़े, विराट कोहली तकरीबन उस आंकड़े तक पहुंच चुके हैं. जबकि विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर की तुलना में काफी कम मैच खेले हैं. हालांकि, उस्मान ख्वाजा ने सचिन तेंदुलकर की भी जमकर तारीफ की.

‘जब हम बड़े हो रहे थे, उस वक्त सचिन तेंदुलकर बेंचमार्क थे, लेकिन…’

उस्मान ख्वाजा ने कहा कि जब हम बड़े हो रहे थे, उस वक्त सचिन तेंदुलकर बेंचमार्क थे, लेकिन विराट कोहली ने जो किया है, शायद किसी और ने नहीं किया है. सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 44.83 की एवरेज और 86.24 की स्ट्राइक रेट से 18426 रन बनाए. वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक जड़े. जबकि 96 अर्धशतक बनाए. वहीं, विराट कोहली ने भारत के लिए 284 वनडे मैचों में 13239 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली ने 47 शतक लगाए हैं. जबकि 68 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.

ये भी पढ़ें-

Jacques Kallis Birthday: क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडरों में शुमार हैं जैक कैलिस! आंकड़े कर देंगे हैरान

Virat Kohli: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट का स्‍टैच्‍यू, किंग कोहली के रिएक्शन ने जीता दिल, देखें



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *