[ad_1]
Virat Kohli Viral Video: सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच का है. दरअसल, बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली को प्यास लगी थी, इसी दौरान न्यूजीलैंड के 12वें खिलाड़ी विल यंग अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए एनर्जी ड्रिंक लेकर आए, लेकिन विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का एनर्जी ड्रिंक छीन अपनी प्यास बुझाई.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Virat Kohli thought New Zealand ka drinks hey acha hi hoga 😂😂#ViratKohli #KingKohli pic.twitter.com/nCkr3skoHx
— Sann (@san_x_m) November 16, 2023
विराट कोहली ने जड़ा शानदार शतक
वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक बनाया. विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों का स्कोर बनाया. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े. यह विराट कोहली के वनडे करियर का 50वां शतक है. इस तरह विराट कोहली वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 49 बार शतक का आंकड़ा पार किया था.
भारतीय टीम ने फाइनल में बनाई जगह
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है. वहीं, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने लगातार दसवीं जीत दर्ज की. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link