[ad_1]
जैसे ही जनवरी महीना खत्म होता है. पार्टनर बेसब्री से वैलेंटाइन डे वीक का इंतजार करते हैं. यह महीना उनके लिए एक त्योहारी महीना के जैसा होता है. वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को होता है, जो हर पार्टनर के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार की तरह है. ये वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी तक चलता है. हर दिन कुछ खास होता है, जैसे कि रोज़ डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, हग डे, प्रमिस डे और किस डे. कप पर फोटो लगवाकर देना तो अब पुराना आइडिया हो गया है. आज हम आपको बताएंगे कि आप और किन-किन चीजों पर फोटो पेस्ट करवा कर दे सकते हैं. आइए जानते हैं इस खास दिन आप अपने पार्टनर को क्या दे सकते हैं.
कस्टमाइज्ड पिलो
अपने पार्टनर को खुश करने के लिए आजकल कस्टमाइज्ड पिलो भी चर्चा में हैं. इसमें, आप अपनी और अपने पार्टनर की तस्वीर प्रिंट करवा सकते हैं और उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं. उन्हें यह गिफ्ट निश्चित रूप से पसंद आएगा. ये आपके बजट में भी आ जाएगा और ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा.
टी-शर्ट गिफ्ट
वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को फोटो प्रिंट करवा कर टी-शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं. ये गिफ्ट आपके बजट भी आएगा और ज्यादा खर्च नहीं होगा और आपके पार्टनर को काफी पसंद आएगा.
पार्टनर की फोटो वाला पर्स
पर्स रखना लड़को की आदत होती है ऐसे में आप अपने पार्टनर को फोटो प्रिंट वाला पर्स दे सकते हैं. यह गिफ्ट छोटा दिखता है और उनकी आवश्यकताओं को भी पूरा करता है.ये गिफ्ट आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगा.
स्टाइलिश मोबाइल कवर
स्मार्टफोन यूजर्स को स्टाइलिश मोबाइल कवर लगाने का शौक होता है. तो वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को फोटो वाला स्टाइलिश मोबाइल कवर गिफ्ट कर सकते हैं. फोटो प्रिंट वाला मोबाइल कवर आप घर में भी बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Valentine Day: 500 रुपये से भी कम में आ जाएंगे ये गिफ्ट, आपका बॉयफ्रेंड इसे देख-देखकर आपको करेगा याद
[ad_2]
Source link