[ad_1]
Usman Khawaja Social Media Post: पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उस्मान ख्वाजा को फटकार लगाई. इससे पहले उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में गाजा के समर्थन वाले जूते पहनकर खेलना चाहते थे, लेकिन आईसीसी ने रोक दिया. आईसीसी के मुताबिक, उस्मान ख्वाजा नियमों के खिलाफ कर रहे थे, इस कारण रोका गया.
‘आजादी इंसान का अधिकार है, सबकी जिंदगी बराबर है’
अब उस्मान ख्वाजा ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए उस्मान ख्वाजा ने आईसीसी पर भड़ास निकाली. उन्होंने लिखा- आजादी इंसान का अधिकार है, सबकी जिंदगी बराबर है. दरअसल, उस्मान ख्वाजा ने दोहरे मापदंड के लिए आईसीसी को आड़े हाथों लिया. सोशल मीडिया पर उस्मान ख्वाजा का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
Usman Khawaja has taken to social media to call out the ICC’s “double standards” … and he had the receipts too 👀
MORE: https://t.co/3hVv7tyQgo pic.twitter.com/eHNmPgiKVS
— Fox Cricket (@FoxCricket)An emotional Usman Khawaja addresses why he’s speaking up for human rights issues this summer ☮️ #AUSvPAK pic.twitter.com/3QDjUWpjgG
ref_src=twsrc%5Etfw”>December 25, 2023
Thank you to all those who supported and gave me love this week. It wasn’t unnoticed 💕. Nothing worthwhile is easy. History shows we are doomed to repeat the mistakes of our past. But together we can fight for a better future. 🙏🏾 #freedomisahumanright #alllivesareequal pic.twitter.com/HAhbebDbCT
— Usman Khawaja (@Uz_Khawaja) December 18, 2023
‘उस्मान ख्वाजा को आईसीसी की अनुमति नहीं मिली थी लेकिन…’
पिछले दिनों आईसीसी के प्रवक्ता ने पहले कहा था, “उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान जो किया, वह नियमों के खिलाफ था. इसके लिए उस्मान ख्वाजा को आईसीसी की अनुमति नहीं मिली थी. लेकिन इसके बावजूद उस्मान ख्वाजा ने आर्मबैंड का इस्तेमाल किया. बहरहाल, इसके बाद आईसीसी ने उस्मान ख्वाजा को फटकार लगाई थी.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link