US Fed: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने फिर बढ़ाई ब्याज दरें, 22 साल के उच्च स्तर पर पहुंची

[ad_1]

US Federal Reserve Hike Rates: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की कल की बैठक में एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ा दी गई हैं और ये 22 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. FOMC की बैठक में बेंचमार्क लैंडिंग रेट में 25 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया गया है और ये 5.25-5.50 की रेंज में आ गई हैं. इससे पहले साल 2001 में फेड की ब्याज दरें इस स्तर के करीब थीं और 2001 के बाद से ये उच्चतम स्तर पर हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने देश में बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए ये फैसला किया है.

12 बैठकों में से 11 में बढ़ी ब्याज दरें

आर्थिक जानकारों को पहले ही अनुमान था कि इस बार फेडरल रिजर्व एक बार फिर ब्याज दरों में इजाफा करेगा और ऐसा ही हुआ. ये फेडरल रिजर्व की 12 बैठकों में से 11 बार है जब बेंचमार्क लैंडिंग रेट्स में इजाफा किया गया है. पिछले साल यानी मार्च 2022 के बाद से हुई 12 बैठकों में से 11 में यूएस फेड ने ब्याज दरों में इजाफा किया है. 

जून की बैठक में ही मिल गए थे संकेत

पिछले साल से ही अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में इजाफे का सिलसिला शुरू किया था और यहां मॉनेटरी पॉलिसी को कड़े करने के तहत ये फैसले लिए जा रहे हैं. फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) जो ब्याज दरों को तय करती है, उसने जीन 2023 की बैठक में इसके संकेत दिए थे और उस समय रेट्स में इजाफा नहीं किया था.

फेड प्रमुख ने क्या कहा

फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने दो दिवसीय मीटिंग खत्म होने के बाद बुधवार को कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व तब तक ब्याज दरों में इजाफा करना जारी रखेगा, जब तक अमेरिका में महंगाई दर उनके पूर्व निर्धारित 2 फीसदी के लक्ष्य के अंदर नहीं आ जाती है. 

ये भी पढ़ें

JFSL-BlackRock JV: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने किया ब्लैकरॉक के साथ करार, एसेट मैनेजमेंट के लिए बना ज्वाइंट वेंचर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *