[ad_1]
UPPSC PCS J: आगरा के एक परिवार की रक्षाबंधन पर खुशियां डबल हो गई हैं. आगरा के खंदौली इलाके रहने वाले भाई-बहन ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में सफलता पाई है. दोनों ने प्रथम बार एग्जाम दिया था. परीक्षा में पास होने पर भाई-बहन ने कहा है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. कड़ी मेहनत से किसी भी मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है.
आगरा के खंदौली इलाके के नगला अर्जुन के रहने वाले रिटायर्ड जज आरबी सिंह मौर्य की बेटी शैलजा व बेटे सुधांश ने यूपी पीसीएस जे एग्जाम में सफलता प्राप्त की है. शैलजा ने परीक्षा में 51वीं रैंक प्राप्त की है जबकि सुधांश ने 276 रैंक मिली है. इन दोनों के बड़े भाई अर्जित सिंह भी जज हैं. अर्जित भदोही जिले में तैनात हैं. पीसीएस जे एग्जाम के नतीजे आने के बाद पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है. शैलजा ने लखनऊ विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन किया है. इसमें वह गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं. साथ ही उन्होंने एलएलएम भी किया है. वहीं, भाई सुधांशु ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से बीएएलएलबी की है.
घर पर ही की तैयारी
पीसीएस जे परीक्षा में सफलता मिलने के बाद शैलजा और सुधांशु युवाओं को सलाह देते हैं कि परीक्षा में सफल होने के लिए कोई भी शॉर्टकट नहीं होता है. सफल होने के लिए मन लगाकर मेहनत करनी चाहिए. शैलजा बताती हैं की उन्होंने 12वीं क्लास के बाद ही जज बनने का लक्ष्य तय किया था. उनके पिता और बड़े भाई भी जज हैं जोकि उनके आइडियल हैं. अब छोटे भाई सुधांश और उन्होंने भी परीक्षा पास कर ली है. हम दोनों घर पर तैयारी की है. एग्जाम के लिए नोट्स तैयार किए. तैयारी के दौरान उनके पिता और बड़े भाई ने मदद की.
यह भी पढ़ें- UPPSC PCS J Topper Story: पहले ही प्रयास में निशि ने किया कमाल, पिता चलाते हैं पान की दुकान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link