[ad_1]
UP NMMS Scholarship 2023 Registration Begins Today: उत्तर प्रदेश नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो जान लें कि रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. आज यानी 23 अगस्त 2023 दिन बुधवार से मेरिट स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन लिंक खोल दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं – entdata.co.in. इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते समय किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, उसकी लिस्ट हम यहां साझा कर रहे हैं.
क्या है लास्ट डेट
उत्तर प्रदेश नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप 2023 के लिए आज यानी 23 अगस्त से अप्लाई कर सकते हैं और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 18 सितंबर 2023 है. इस स्कॉलरशिप की खास बात ये है कि इनके लिए आवेदन करने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है. एप्लीकेशन फीस नहीं है.
कैसे होगा सेलेक्शन
इस स्कॉलरशिप के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन 5 नवंबर 2023 के दिन किया जाएगा. जो इस एग्जाम में सफल होंगे उन्हें ही ये स्कॉलरशिप दी जाएगी.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
- उत्तर प्रदेश नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी entdata.co.in पर.
- यहां होमपेज पर UP NMMS Scholarship 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको एप्लीकेशन भरना होगा.
- एप्लीकेशन भरें और जो जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे जा रहे हों, वे भी साथ में अटैच करें.
- शुल्क नहीं देना है इसलिए सीधा सबमिट बटन दबा दें.
- यहां से कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट निकाल लें.
- इसे भविष्य में इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स को कर लें तैयार
आवेदन करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, इन्हें तैयार कर लें. स्कूल सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, स्टूडेंट की फोटोग्राफ, स्टूडेंट के सिग्नेचर, कास्ट सर्टिफिकेट और दिव्यांग सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल हो तो).
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के करेंट एकेडमिक ईयर में कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स हों. आरक्षित श्रेणी को छूट मिलेगी. इसके साथ ही स्टूडेंट के पैरेंट्स की एनुअल इनकम 3,50,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: SSC स्टेनोग्राफर के बंपर पद पर तुरंत कर दें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link