[ad_1]
IND vs NEP Match Report: भारतीय टीम का अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत का सिलसिला बदस्तूर जारी है. आज भारतीय टीम ने नेपाल को आसानी से हरा दिया. टीम इंडिया को 132 रनों से बड़ी जीत मिली. इस तरह भारतीय टीम ने सुपर-6 राउंड में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इससे पहले उदय सहारन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 214 रनों के बड़े अंतर से हराया था. यह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार पांचवी जीत है. अब तक भारतीय टीम बांग्लादेश के अलावा आयरलैंड, अमेरिका, न्यूजीलैंड और नेपाल को हरा चुकी है.
भारत ने नेपाल को आसानी से हराया
नेपाल के सामने जीत के लिए 298 रनों का टारगेट था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने नेपाली बल्लेबाज संघर्ष करते रहे, नियमित अंतराल पर बल्लेबाज पवैलियन का रूख करते रहे. नतीजतन, नेपाल की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बना सकी. हालांकि, नेपाल की शुरूआत अच्छी रही. नेपाल के ओपनर दीपक बोहरा और अर्जिन कुमाल ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. नेपाल के 7 बल्लेबाज 77 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे. नेपाल के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.
वहीं, इस जीत के बाद उदय सहारन की अगुवाई वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया के सामने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी.
ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का हाल
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो सौमी पांडे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. सौमी पांडे ने 10 ओवर में 29 रन देकर 4 नेपाली बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. अर्शिन कुलकर्नी ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा राज लिंबानी, आराध्या शुक्ला और मुरूगन अभिषेक को 1-1 कामयाबी मिली.
उदय सहारन और सचिन दास का शतक
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 297 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए कप्तान उदय सहारन और सचिन दास ने शानदार शतक बनाया. भारतीय कप्तान ने 107 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली. वहीं, सचिन दास ने 101 गेंदों पर 116 रन बनाए. उदय सहारन ने अपनी पारी में 9 चौके जड़े. जबकि सचिन दास ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link