[ad_1]
IND vs USA Playing XI: अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेल रही है. भारतीय टीम के सामने अमेरिका की चुनौती है. अमेरिका के कप्तान ऋषि रमेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह उदय सहरान की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी और सौम्य पांडे
USA की प्लेइंग इलेवन-
प्रणव चेट्टीपलायम, भाव्या मेहता, सिद्दार्थ कप्पा, ऋषि रमेश (कप्तान), उत्कर्ष श्रीवास्तव, मानव नायक, अमोघ अरेपल्ली (विकेटकीपर), पार्थ पटेल, आरिन नाडकर्णी, अतींद्र सुब्रमण्यन और आर्य गर्ग
कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट?
भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं. इसके अलावा डिज्ना प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंद देखा जा सकता है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फैंस हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
इस वर्ल्ड कप में ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन…
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 84 रनों के बड़े अंतर से हराया. इसके बाद भारतीय टीम के सामने आयरलैंड की चुनौती थी. टीम इंडिया ने आयरलैंड को 201 रनों से शिकस्त दी. भारत अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 28 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ खेलेगा. फिलहाल, भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर है. भारत के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स है. हालांकि, बांग्लादेश के भी 4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन टीम इंडिया बेहतर नेट रन रेट के कारण टॉप पर है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link