U19 World Cup 2024: सचिन और उदय ने पार लगाई भारत की नैया, अफ्रीका को हराकर लगातार 5वीं बार फाइन

[ad_1]

IND vs SA Match Report: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया है. इस तरह उदय सहारन की कप्तानी वाली टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 245 रनों का टारगेट था. भारत ने 49 ओवर में 8 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. बताते चलें कि भारत ने लगातार 5वीं बार फाइनल का टिकट हासिल किया है. इससे पहले भारत 2016, 2018, 2020 और 2022 के फाइनल में पहुंच चुका है.

भारत के लिए सचिन दास ने सबसे ज्यादा रन बनाए. सचिन दास ने 95 गेंदों पर 96 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन ने 124 गेंदों पर 81 रन बनाए. उदय सहरान और सचिन दास के बीच 171 रनों का साझेदारी हुई.

साउथ अफ्रीका के 244 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर आदर्श सिंह बिना कोई रन बनाए चलते बने. अर्शिन कुलकर्नी ने 30 गेंदों पर 12 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे मुशीर खान महज 4 रन बना पाए. जबकि प्रियांशु मोलिया 5 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए. भारतीय टीम 32 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारण और सचिन दास ने टीम इंडिया को जीत तक पहुंचा दिया.

साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन लुस सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. ट्रिस्टन लुस और मेना फाका को 3-3 कामयाबी मिली. लेकिन इसके अलावा बाकी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज विकेट के लिए जूझते रहे. लिहाजा, भारतीय टीम ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए टारगेट हासिल कर लिया.

इसस पहले भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 244 रनों का स्कोर बनाया. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर हुआन ड्रे प्रीटोरियस ने सबसे ज्यादा 102 गेंदों पर 76 रन बनाए. इसके अलावा रिचर्ड सेलेसवेन ने 100 गेंदों पर 64 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए राज लिंबानी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. राज लिंबानी ने 9 ओवर में 60 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. मुशीर खान को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा नमन तिवारी और सौमी पांडे ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA, U19 World Cup: सेमीफाइनल में भारत की दमदार गेंदबाजी, अफ्रीका को 244 रन पर रोका; फाइनल का जिम्मा अब बल्लेबाजों पर

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *