U19 World Cup 2024: बांग्लादेश के खिलाफ किया आगाज, अब लगातार 6 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची टीम इ

[ad_1]

Indian Cricket Team Journey In U19 WC 2024: भारतीय टीम अंडर19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया. इस तरह भारत लगातार पांचवीं बार अंडर19 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गया है. उदय सहारन की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज किया. भारत ने बांग्लादेश को 84 रनों से हराया. बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुआ टीम इंडिया की जीत का सिलसिला बदस्तूर जारी है.

इस टूर्नामेंट में ऐसा रहा है भारतीय टीम का सफर…

बांग्लादेश के बाद भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को हराया. आयरिश टीम को 201 रनों से शिकस्त दी. इसके बाद टीम इंडिया के सामने अमेरिका की चुनौती थी, लेकिन अमेरिकी टीम उदय सहारन की अगुवाई वाली टीम के सामने टिक नहीं सकी. भारतीय टीम ने अपने चौथे मैच में न्यूजीलैंड को हराया. भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को 214 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. कीवी टीम के बाद भारत ने नेपाल को आसानी से हरा दिया. भारत के खिलाफ नेपाल को 132 रनों से हार मिली.

साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया…

वहीं, अब भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हरा दिया है. इस तरह टीम इंडिया को लगातार 6ठी जीत मिली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 फरवरी को खेला जाएगा. भारत-साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 244 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 245 रनों का टारगेट था. टीम इंडिया ने सचिन दास और उदय सहारन की शानदार पारियों की बदौलत शुरूआती झटकों से उबरते हुए 48.5 ओवर में 8 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह भारतीय टीम लगातार पांचवीं बार अंडर19 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही.

ये भी पढ़ें-

U19 World Cup 2024: सचिन और उदय ने पार लगाई भारत की नैया, सांसे थामने वाले मुकाबले में अफ्रीका को मात फाइनल में टीम इंडिया

IND vs SA, U19 World Cup: सेमीफाइनल में भारत की दमदार गेंदबाजी, अफ्रीका को 244 रन पर रोका; फाइनल का जिम्मा अब बल्लेबाजों पर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *