[ad_1]
U19 World Cup Points Table: अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने आयरलैंड को हरा दिया. आयरलैंड के सामने 302 रनों का टारगेट था, लेकिन आयरिश टीम महज 100 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम ने 201 रनों से जीत दर्ज की. वहीं, इस जीत के बाद टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है. भारत के अलावा बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका ग्रुप-ए का हिस्सा है. टीम इंडिया के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद बांग्लादेश दूसरे नंबर पर है. जबकि तीसरे नंबर पर आयरलैंड काबिज है. बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच 2-2 प्वॉइंट्स हैं.
वर्ल्ड कप प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें कहां हैं?
इंग्लैंड ग्रुप-बी में टॉप पर है. इंग्लैंड के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद दूसरे पर वेस्टइंडीज और तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है. वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के 2-2 प्वॉइंट्स हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-सी में टॉप पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. श्रीलंका 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान ग्रुप-डी में टॉप पर बना हुआ है. इस ग्रुप में न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के 2 मैचों में 4-4 प्वॉइंट्स हैं.
टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराया
भारत-आयरलैंड मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 301 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए मुशीर खान ने सबसे ज्यादा 106 गेंदों पर 118 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 9 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन ने 84 गेंदों पर 75 रन बनाए. भारत के 301 रनों के जवाब में बैटिंग करने उतरी आयरिश टीम 100 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए नमन तिवारी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. सौमी पांडे को 3 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link