नवरात्र के पहले दिन यानि कल ट्विटर पर तेजस्वी यादव का मछली खाते हुए एक वीडियो पहुंचा और उसके बाद मछली पर महाभारत शुरू हो गई. वीडियो पर सबसे पहले बीजेपी ने आपत्ति जताई और पूछा कि नवरात्र के दिन मछली खाकर तेजस्वी आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं? तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने बीजेपी को जवाब दिया कि वीडियो तो मिर्ची लगाने के मकसद से ही अपलोड किया गया था. लेकिन सवाल ये है कि वीडियो के पीछे मकसद सिर्फ मिर्ची लगाना था या फिर सियासी रोटी सेंकना. वीडियो की टाइमिंग में गहरे राज छिपे हुए हैं.. भारत की बात में देखिए तेजस्वी के मछली एपिसोड की इनसाइड स्टोरी.