Tata Tech की बंपर लिस्टिंग से सरपट भागे टाटा कंपनियों के शेयर, Trent का M-Cap ₹1 लाख करोड़ पर

[ad_1]

TATA Group Companies: टाटा समूह देश के सबसे सम्मानित कारोबारी घरानों में से है. कल यानी 30 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने लिस्ट होकर बेहद धमाकेदार एंट्री की और फिर साबित किया कि इस समूह पर निवेशकों का भरोसा बरकरार है. घरेलू शेयर बाजार में टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों की 140 फीसदी प्रीमियम के साथ बंपर लिस्टिंग हुई. इसकी बदौलत टाटा टेक आईपीओ रूट के जरिए इंडियन स्टॉक मार्केट के इतिहास में सबसे बेहतरीन आगाज करने वाली कंपनियों में शुमार हो गई. टाटा टेक के शेयर 500 रुपये इश्यू प्राइस के सामने बीएसई पर 1200 रुपये पर लिस्ट होने में कामयाब रहे. हालांकि टाटा टेक की लिस्टिंग तो कल हुई है पर इसकी मजबूत ओपनिंग की उम्मीदों के चलते टाटा के ग्रुप स्टॉक्स में पहले ही शानदार तेजी आ गई थी. नवंबर में टाटा समूह की सभी लिस्टेड कंपनियां बाजार में सरपट भागती दिखाई दी हैं.

रतन टाटा हैं टाटा संस के चेयरमैन एमिरेट्स 

मौजूदा चेयरमैन ऐमिरेट्स रतन टाटा के नेतृत्व में टाटा ग्रुप की कंपनियां लगातार कई सालों से दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की हासिल कर रही हैं. टाटा गुप की सभी 19 लिस्टेड कंपनियां इस समय शेयर बाजार में धूम मचा रही हैं. कई कंपनियों ने तो इस साल अपना लाइफटाइम हाई लेवल छू लिया है जिनमें टाइटन, ट्रेंट, टाटा मोटर्स के साथ टाटा इंवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन का नाम शामिल है और ये रिकॉर्ड ऊंचाई नवंबर के महीने में ही आई है.

टाटा ग्रुप के 5 सबसे महंगे शेयरों को जानिए 

पिछले कुछ समय से टाटा समूह की कई कंपनियों में शानदार कारोबारी उछाल देखने को मिल रही है. इसके पीछे टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ की वजह से बने पॉजिटिव सेंटीमेंट को मुख्य कारण माना गया है. 

आज टाटा समूह की कंपनियों के शेयरों के दाम कहां पर दिखे

टाटा स्टॉक्स की चाल तेज थी और ग्रुप की 19 लिस्टेड कंपनियों में से 16 के शेयरों में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार देखा गया. यहां टाटा की कंपनियों के शेयरों का आज का हाल जान सकते हैं जो ट्रेडिंग के दौरान देखे गए थे. हालांकि अब शेयर बाजार बंद हो चुका है और शेयरों के क्लोजिंग लेवल इससे अलग रहे हैं.

Trent ने आज छू लिया ऑलटाइम हाई लेवल-मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार

टाटा समूह के रिटेल सेक्टर के शेयर ट्रेंट ने आज इतिहास बनाया और इसका मार्केट कैप इंट्राडे में एक लाख करोड़ रुपये के पार चला गया था. टाटा की रिटेल आर्म का शेयर ट्रेंट अपने अभी तक के सर्वाधिक उच्च स्तर पर उछला और इसने 2826 रुपये का नया लाइफटाइम हाई बनाया. इस तेजी के दम पर ट्रेंट 1 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को हासिल करने वाली दिग्गज कंपनियों में शामिल हो गई है. इस पूरे साल में ट्रेंट ने अकेले अपने मार्केट कैप में 52 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. साल की शुरुआत में 1358 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेंट के शेयर थे पर पूरे साल में इसने 107 फीसदी की बढ़त हासिल की और ये 2816 रुपये तक पहुंच गया. BSE डेटा के मुताबिक इस समय देश में केवल 62 कंपनियां ऐसी हैं जिनका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है और ट्रेंट इनमें से एक हो गई है.

टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन की तेजी का सिलसिला जारी

टाटा इंवेस्टमेंट कॉर्प के शेयर पिछले तीन महीनों में 79 फीसदी से ज्यादा उछले हैं और इस साल ये स्टॉक दोगुने से भी ज्यादा हो गया है. टाटा इंवेस्टमेंट कॉर्प जो कि टाटा ग्रुप की कई कंपनियों की लिस्टेड होल्डिंग कंपनी है और इसके पास टाटा मोटर्स में 0.33 फीसदी हिस्सेदारी है. टाटा मोटर्स ही टाटा टेक्नोलॉजीज की पेरेंट एंटिटी है. इसी सोमवार को टाटा इंवेस्टमेंट के शेयरों में 15 फीसदी का उछाल देखा गया और ये 4501.75 के लेवल पर बंद हुआ था. 

टाटा समूह को जानें

टाटा समूह भारत का सबसे बड़ा मल्टीनेशनल बिजनेस ग्रुप है. इसकी कंपनियां आईटी, मेटल, ऑटो, रिटेल, टेलीकम्यूनिकेशन्स, इंवेस्टमेंट, हॉस्पिटेलिटी से लेकर एविएशन इंडस्ट्री में कारोबार कर रही हैं. टाटा ग्रुप में एफएमसीजी, ज्वेलरी, केमिकल, कम्युनिकेशन, होटल से लेकर एयरलाइन आदि में ऑपरेशन करने वाली कंपनियों की डाइवर्सिफाइड रेंज है. टाटा ग्रुप में 100 से ज्यादा सहायक कंपनियां हैं, लेकिन एनएसई और बीएसई पर टाटा ग्रुप की 19 कंपनियां सार्वजनिक रूप से लिस्टेड हैं. 

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin

ये भी पढ़ें

Flair Writing Listing: फ्लेयर राइटिंग की बाजार में सुपरहिट एंट्री, 65 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होकर दिया जोरदार मुनाफा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *