T20 World Cup 2024: ‘हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों को मिल सकती है टी20 वर्ल्ड कप टीम…

[ad_1]

Zaheer Khan On Hardik Pandya vs Shivam Dube: पिछले लंबे वक्त से हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में शिवम दुबे को मौका मिला. शिवम दुबे ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से प्रभावित किया है. लेकिन सवाल है कि अगर हार्दिक पांड्या वापसी करते हैं तो फिर शिवम दुबे को मौका मिलेगा? टी20 वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक पांड्या खेलेंगे या फिर शिवम दुबे… बहरहाल, इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने. जहीर खान का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक पांड्या के साथ-साथ शिवम दुबे को भी मौका मिला सकता है.

‘आप हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों को टीम का हिस्सा बना सकते हैं’

जहीर खान ने कहा कि आप हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों को टीम का हिस्सा बना सकते हैं, अगर आप ऐसी रणनीति बना रहे हैं तो… ये इस पर डिपेंड करता है कि आप 5 गेंदबाजों के साथ खेलना चाहते हैं या फिर छठे ऑप्शन के साथ उतरना चाहते हैं. जहीर खान का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक पांड्या के साथ-साथ शिवम दुबे को भी शामिल किया जा सकता है.

जहीर खान ने क्या-क्या कहा?

जहीर खान कहते हैं कि अगर आप छठे बॉलिंग ऑप्शन के साथ या फिर बैकअप के साथ खेलना चाहते हैं तो दोनों को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपको 2 विकेटकीपर के बजाय एक विकेटकीपर के साथ उतरना होगा. दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ हालिया सीरीज में शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए हार्दिक पांड्या को जगह मिलती है या फिर शिवम दुबे को… या फिर दोनों को. बताते चलें कि तकरीबन 5 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर होना है.

ये भी पढ़ें-

IND vs AFG: ‘टीम इंडिया को शिकायत नहीं करना चाहिए थी, क्योंकि…’, विवादित ओवरथ्रो पर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

IND vs AFG: ‘यह रविचंद्रन अश्विन लेवल की सोच थी…’, रोहित शर्मा के रिटायर्ड हर्ट होने पर ऐसा क्यों बोले राहुल द्रविड़?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *