[ad_1]
T20 World Cup 2024 Pakistan Captaincy: पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार कुछ न कुछ बदलाव दिख रहा है. अब जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम की कप्तानी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आज़म ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद शाहीन शाह अफरीदी को टी20 टीम की कमान सौंपी गई थी. लेकिन अब, शाहीन अफरीदी से भी टी20 की कमान छिनती हुई नज़र आ रही है. तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा.
शाहीन शाह अफरीदी नवंबर में पाकिस्तान के टी20 कप्तान बने थे और उनकी कप्तानी में टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज़ खेली थी, जिसमें 4-1 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने नई सिलेक्शन कमेटी के एलान के दौरान शाहीन को टी20 कप्तान के रूप में पुष्टि करने से इंकार कर दिया.
नकवी ने कहा कि नई सिलेक्शन कमेटी पाकिस्तान का कप्तान चुनेगी. पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ टी20 सीरीज़ भी खेलनी हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या शाहीन ही उनमें बतौर कप्तान दिखेंगे या फिर किसी और को ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी.
मोहसिन नकवी ने कहा, “यहां तक मैं भी नहीं जानता कि कप्तान कौन होगा. शाहीन जारी रखेंगे या नया आता है यह फिटनेस कैंप के बाद निर्धारित होगा. हम कई तकनीकि फैक्टर्स देखेंगे, जिनकी डिटेल में मैं नहीं जाना चाहता. हम लंबा समाधान चाहते हैं, भले यह शाहीन हो या नया आदमी. फिर हम उस आदमी के साथ बने रहने का इरादा रखते हैं, बजाय इसके कि आप मैच हार गए तो कप्तान बदल दें.”
गौरतलब है भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक बाबर आज़म तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की कमान संभाल रहे थे, लेकिन टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद टेस्ट में शान मसूद को कप्तान बनाया गया था और टी20 में शाहीन अफरीदी को, लेकिन बतौर कप्तान अफरीदी के प्रदर्शन बोर्ड संतुष्ट नहीं दिखा.
ये भी पढ़ें…
RCB vs PBKS: पंजाब ने बेंगलुरु को दिया 177 रनों का लक्ष्य, खराब शुरुआत के बाद किया कमाल
[ad_2]
Source link