[ad_1]
Jay Shah on Work Load Management: भारत के लिए अगले कुछ महीने काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ी अगले 2 महीनों तक दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में अलग-अलग टीमों से खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल के तुरंत बाद भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेना है. खिलाड़ियों के लगातार इतने व्यस्त शेड्यूल के बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई ने कुछ खास फैसले लिए हैं.
बीसीसीआई सर्वोच्च संस्थान
बीसीसीआई सचिव जय शाह यह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे. अब आईपीएल के पहले खिलाड़ियों के वर्कलोड को देखते हुए बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को खास हिदायत दी है. इसकी जानकारी देते हुए पीटीआई से बात करते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि ‘आईपीएल फ्रेंचाइजी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई द्वारा निर्धारित वर्कलोड मैनेजमेंट दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.
आईपीएल फ्रेंचाइजी को मिली बड़ी चेतावनी
बीसीसीआई सचिव जय शहा ने आगे कहा कि ‘बोर्ड का आदेश है. बोर्ड सर्वोच्च संस्था है और वह जो भी फैसला करेगी फ्रेंचाइजियों को उसका पालन करना होगा. हम फ्रेंचाइजी से ऊपर हैं. जय शाह ने यह भी कहा कि ‘अगर खिलाड़ी को आईपीएल में खेलना है तो उन्हें रणजी ट्रॉफी में उपस्थित होना होगा और अपने प्रदेश के लिए खेलना होगा.
हर हाल में खेलना होगा रणजी ट्रॉफी
दरअसल, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से भारतीय टीम में शामिल नहीं हुए हैं. ऐसे में वह रणजी ट्रॉफी खेल सकते थे. हालांकि किशन वहां भी झारखंड की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आए. इन्हीं बातों को लेकर बोर्ड नाराज चल रहा था. इसे लेकर ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ तौर पर कहा कि ‘बीसीसीआई कोई बहाना बर्दाश्त नहीं करेगा. वह मुख्य चयनकर्ता को इस मामले में खुली छूट देने जा रहे हैं और अगर कोई खिलाड़ी फैसले को नहीं मानता है तो वह उस पर सख्त से सख्त कदम उठा सकते हैं.’ बोर्ड इसके साथ ही आईपीएल खेलने के लिए भी रणजी ट्रॉफी में तीन या चार मैच खेलने पर भी फैसला कर सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: तीसरे दिन के लिए रोहित शर्मा ने बनाया मास्टरप्लान, 3 प्वाइंट्स में जानिए कैसे इंग्लैंड पर कसेगा शिकंजा
[ad_2]
Source link