Swiggy Valuation: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी को प्रस्तावित आईपीओ से पहले शानदार अपडेट मिला है. बाजार में अपना पहला इश्यू लाने की तैयारी कर रही कंपनी की वैल्यू अब बढ़ गई है. इससे प्रतिस्पर्धी जोमैटो के साथ स्विगी का फासला कम हुआ है और इसका फायदा उसे आने वाले आईपीओ में भी मिल सकता है.
अमेरिकी मनी मैनेजर फर्म Baron Capital ने स्विगी के वैल्यूएशन में बढ़ोतरी की है. उसने स्विगी में अपनी हिस्सेदारी की वैल्यू को बढ़ाकर 87.2 मिलियन डॉलर कर दिया है. Baron Capital द्वारा अपनी हिस्सेदारी की वैल्यूएशन में बढ़ोतरी से इनडायरेक्ट तरीके से स्विगी के वैल्यूएशन में भी इजाफा हुआ है. अब कंपनी की वैल्यू 12.16 बिलियन डॉलर के पार चली गई है. Baron Capital के द्वारा वैल्यूएशन को 31 दिसंबर 2023 के डेटा के आधार पर तय किया गया है.
जोमैटो से इतनी कम है वैल्यू
आईपीओ के लिए लंबे वक्त से प्रयास कर रही स्विगी के लिए यह किसी गुड न्यूज से कम नहीं है. स्विगी की प्रतिस्पर्धी कंपनी जोमैटो मार्केट कैप के मामले में स्विगी से कहीं आगे है. मनीकंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल जोमैटो का मार्केट कैप 17 बिलियन डॉलर यानी 1.39 लाख करोड़ रुपये के आसपास है. कंपनी के शेयरों में पिछले छह महीने में 58 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. जोमैटो का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकइट (Blinkit) भी कंपनी के प्रॉफिट में बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है.
स्विगी ने दो बार की छंटनी
मार्केट में बढ़ते दबाव के चलते स्विगी पिछले कुछ वक्त में मुश्किल दौर से गुजरी है. अपने खर्च को कम करके मुनाफे को बढ़ाने के लिए कंपनी ने पिछले एक साल में दो बार छंटनी का फैसला किया है. कंपनी ने अपने खर्च को कम करने के लिए 400 कर्मचारियों की छंटनी की थी. वहीं जनवरी 2023 में भी कंपनी के द्वारा 380 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था. अभी स्विगी में 6000 एंप्लाइज पेरोल पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Byju Crisis: बायजू के कर्मचारियों की मुसीबत, कंपनी के पास नहीं बचे सैलरी देने के पैसे