[ad_1]
Happy Mahalaya 2023 Wishes: 14 अक्टूबर 2023 को महालया अमावस्या है जिसे सर्व पितृ अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. महालया को पितृ पक्ष का समापन और नवरात्रि की शुरुआत माना जाता है. महालया पर पितरों को विदा कर मां दुर्गा के आगमन की तैयारी शुरू की जाती है. महालया अमावस्या पर लोग पवित्र नदी में स्नान करके अपने पूर्वजों का पिंडदान कर उनकी विदाई के काम करते हैं. बंगाल में महालया की खास रौनक रहती है.
बंगाली समुदाय के लोग इस दिन सूर्योदय से पहले उठ जाते हैं और अपने घरों में देवी दुर्गा के धरती पर आने की प्रार्थना करते हैं. इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए अपनों को कहे शुभ महालया.
देवी दुर्गा आपके चारों ओर की,
सभी बुराइयों को नष्ट कर दें,
और इस देवी पक्ष में आपके जीवन को,
समृद्धि और खुशियों से भर दें.
मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के साथ,
प्रसिद्धि, स्वास्थ्य, संपदा, खुशी,
इंसानियत, शिक्षा, भक्ति और शक्ति,
का आपको वरदान मिले.
महालया की शुभकामनाएं
चारि दिके शिउली फुलेर गोंधो
अक्षर मेघ, काश फुलेर बॉन
ढाकर बजना जनन डिचे मेर आगमों.
सुभो महालया
मां अम्बे की शरण में बीते उम्र सारी
कभी न आए कोई संकट भारी.
महालया के शुभ अवसर पर
आपको मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं.
है शेर की सवारी
मेरी मैया की छवि अति प्यारी
दुखों-संकटों को मिटाने वाली
मां दुर्गा हैं हर शत्रु पर भारी.
महालया की हार्दिक शुभकामनाएं.
ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
महालया की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
महालया की हार्दिक शुभकामनाएं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link