Stuart Broad On Retirement: पिछले दिनों इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा. खासकर, टेस्ट फॉर्मेट में स्टुअर्ट ब्रॉड के आंकड़े गजब हैं. लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहना का फैसला क्यों किया? क्या स्टुअर्ट ब्रॉड अगले और 1-2 साल तक क्रिकेट खेल सकते थे? बहरहाल, इस सवाल का जवाब खुद स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया है. दरअसल, स्टुअर्ट ब्रॉड पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डी विलियर्स के साथ यूट्यूब चैनल पर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई पहलुओं पर अपनी बात रखी.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने रिटायरमेंट का फैसला क्यों लिया?
स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि क्रिकेट को छोड़ना हमेशा चुनौतीपूर्ण फैसला होता है. मुझे अब भी क्रिकेट से प्यार है. मैं जानता हूं कि मेरे अंदर क्रिकेट बची है, इंटरनेशनल लेवल पर खेल सकता हूं. लेकिन मैं अपने करियर को उचांईयों पर समाप्त करना चाहता था. इसलिए मैंने यह फैसला लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे जेहन में सबसे बड़ा डर 20 साल के ओपनर के खिलाफ गेंदबाजी करना था. क्योंकि मैंने सुना था कि वह शानदार क्रिकेटर हैं, लेकिन जब मैंने गेंदबाजी किया तो पता चला कि बहुत अच्छे नहीं हैं. इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने एबी डी विलियर्स के साथ कई मजेदार टॉपिक पर बात की.
‘मैं हमेशा अपना करियर टॉप पर खत्म करना चाहता था’
स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि मैं नहीं चाहता था कि अपना करियर 6 महीने लेट समाप्त करूं. मैं हमेशा अपना करियर टॉप पर खत्म करना चाहता था. इस वजह से मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया. साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हमेशा मरे लिए सबसे पसंदीदा पलों में एक रहेगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में 600 विकेट लेने का कारनामा किया.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2023: एशिया कप जीतने के मामले में सबसे आगे है टीम इंडिया, पाकिस्तान है बहुत पीछे