Sourav Ganguly: सौरव गांगुली पर वाइफ डोना ने लगाए झूठ बोलने के आरोप कहा- TRP के लिए…

[ad_1]

Dona Ganguly On Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की वाइफ का नाम डोना गांगुली है. दोनों कपल की शादी फरवरी 1997 में हुई. वहीं, अब सोशल मीडिया पर डोना गांगुली का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पिछले दिनों डोना गांगुली बंगाली टेलीविजन शो दीदी नंबर-1 पर नजर आईं. इस शो को एक्ट्रेस रचना बनर्जी होस्ट करती हैं. डोना गांगुली ने दीदी नंबर-1 में अपनी लाइफ, रिलेशनशिप और अपने पति सौरव गांगुली से जुड़े कई अनछुए पहलुओं पर बात की.

‘बहुत सारी बातों का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं…’

डोना गांगुली ने कहा कि सौरव गांगुली ‘दादागिरी’ नामक शो में कई मुद्दों पर बात करते नजर आए. लेकिन उन्होंने कुछ सच्ची बातें की, जबकि बहुत सारी बातों का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं था. उन्होंने कहा कि सौरव गांगुली कुछ झूठी बातें इसलिए कर जाते थे क्योंकि टीआरपी बेहतर हो सके. साथ ही देखने वालों का मनोरंजन हो… लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि वह उस शो में कई झूठी बातें कर जाते थे. डोना गांगुली कहती हैं कि सौरव गांगुली अच्छी जानते हैं कि कौन सी बातें टीआरपी बढ़ाने वाली हैं. लिहाजा, वह उस तरह की बातें कर जाते थे.

‘मैं कौन सी साड़ी पहनूंगी, कहां पहनूंगी, वह अक्सर…’

साथ ही डोना गांगुली ने कहा कि सौरव गांगुली काफी पॉजिसिव हैं. मैं कौन सी साड़ी पहनूंगी, कहां पहनूंगी, वह अक्सर मेरे लिए ये चुनाव करते हैं. यहां तक ​​कि जो साड़ी मैं यहां पहनी हूं, उस साड़ी को भी उन्होंने पंसद किया है. अब सोशल मीडिया पर डोना गांगुली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चलें कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और डोना गांगुली की शादी फरवरी 1997 में हुई. दोनों की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

ये भी पढ़ें-

PSL 2024: शादी के बाद बदली शोएब मलिक की किस्मत, 42 की उम्र से गेंद से ढाया कहर

IND vs ENG: मां ने हॉस्पिटल में ऐसा क्या कहा? अश्विन राजकोट टेस्ट खेलने वापस लौट आए

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *