Sony नहीं करेगी अगला Xperia स्मार्टफोन चीन में लॉन्च, जानिए क्यों उठाया ये कदम


Sony Xperia: जापानी कंपनी सोनी ने चीन में अपना अगला Xperia स्मार्टफोन न लांच करने का फैसला किया है. चीन में बढ़ते स्मार्टफोन कंपीटिशन को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया. दूसरे ब्रांड्स के मुकाबले, सोनी स्मार्टफोन मार्केट में हर साल इक्का दुक्का स्मार्टफोन ही लेकर आती है, लेकिन फिर भी एक्सपीरिया जैसे मॉडल के साथ अच्छी सेल्स दर्ज कर लेती है. 

 

पॉपुलर होने के बावजूद कंपनी का मानना है कि चीन में सोनी के स्मार्टफोन जरूरत से ज्यादा संघर्ष करते हैं. यही कारण है जिसकी वजह से जापानी दिग्गज कंपनी चीन से अपना हाथ खींचने को तैयार है.

सोनी का चीन में अब तक का सफर

लगभग एक दशक पहले सोनी ने चीनी मार्केट में अपना कदम रखा था. शुरुवात में ही इसने एरिकसन को अपने अधीन कर लिया जिससे कंपनी को फायदा मिला. हालाँकि, बाद में इसकी पकड़ कमजोर हो गई और वर्तमान की बात करें तो चीन में सोनी के बहुत कम स्मार्टफोन मार्केट में बिक पाते हैं. हाल ही में एप्पल कंपनी ने भी चीनी मार्केट में iPhone की सेल्स में भरी गिरावट देखी है. हालाँकि, कैलिफ़ोर्निया की मोबाइल कंपनी ने हार नहीं मानी है और शंघाई में एक नए स्टोर को खोलने की तयारी कर रही है.

 

चीनी मार्केट से हाथ खींचने के बाद भी सोनी दुनिया के बाकी देशों में अपने फोन लॉन्च करती रहेगी. सोनी अपने मोबाइल में दिए जाने वाले बेहतरीन कैमरा सेंसर्स की वजह से विश्व स्तर पर एक मजबूत पकड़ बनाए हुए है.

सोनी के आगामी Xperia फ़ोन

ख़बरों की माने तो सोनी जल्द ही Xperia 1 VI और 5 VI लॉन्च करने वाली है. आने वाले एक्सपीरिया स्मार्टफोन्स में इन-डिजिटल सिग्नेचर टेक्नोलॉजी होने की सम्भावना है. इस फीचर की मदद से यूजर अपनी खींची हुई फोटो में डिफ़ॉल्ट साइन कर सकेगा जिससे उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ न की जा सके. Xperia 1 VI में 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर होने की बात कही जा रही है. 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *