[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>SL vs BAN Match Report:</strong> एशिया कप सुपर-4 राउंड के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हरा दिया है. इस मुकाबले में बांग्लादेशी टीम को 21 रनों से हरा दिया है. दरअसल, बांग्लादेश के लिए यह मैच करो या मरो से कम नहीं था. इस हार के साथ ही शाकिब अल हसन की टीम 2023 एशिया कप से बाहर हो गई है. वहीं वनडे में श्रीलंका की यह लगातार 13वीं जीत है.</p>
<p style="text-align: justify;">बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य था. लेकिन शाकिब अल हसन की टीम 48.1 ओवर में महज 236 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदोय ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 97 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, बांग्लादेश के ओपनर मोहम्मद नईम और मेंहदी हसन मिराज ने पहले विकेट के लिए 11.1 ओवर में 55 रन जोड़े. हालांकि, बांग्लादेश के ज्यादातर बल्लेबाजों ने निराश किया. नतीजन, शाकिब अल हसन की टीम लक्ष्य से पीछे रह गई.</p>
<p style="text-align: justify;">श्रीलंका के लिए महीश तीक्ष्णा, कप्तान दाशुन शनाका और मथीसा पथिराना ने 3-3 विकेट झटके. जबकि दुनिथ वेलेगेल्ले ने 1 विकेट अपने नाम किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/shubman-gill-said-babar-azam-is-a-world-class-player-ind-vs-pak-asia-cup-2023-latest-sports-news-2491039">IND vs PAK: विराट के बाद शुभमन गिल ने बाबर आजम की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- वह वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और…</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/babar-azam-ahead-of-ind-vs-pak-asia-cup-match-here-know-latest-sports-news-2490869"><strong>IND vs PAK: ‘हमारी टीम हिन्दुस्तान से बेहतर…’, भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक कप्तान बाबर आजम का बड़ा दावा</strong></a></p>
[ad_2]
Source link