SIP शुरू करने वाले हर इंवेस्टर को नहीं मिलता अच्छा रिटर्न, जानें क्यों और किन गलतियों से बचें

[ad_1]

Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान और पॉपुलर माध्यम एसआईपी यानी सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान है. इसके जरिए आप रेगुलर इंटरवल पर किसी म्यूचुअल फंड में पैसा लगाकर लंबे समय में अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. हालांकि एसआईपी के सभी निवेशक अच्छा रिटर्न हासिल नहीं कर पाते हैं. आपने ऐसे कई उदाहरण देखे होंगे जिसमें एसआईपी का रिटर्न पहले दो तीन सालों में निगेटिव रहा है. 

अक्सर देखा जाता है कि निवेशक घबराकर एसआईपी से पैसा निकाल लेते है, जिसका खामियाजा उन्हें खुद भुगतना पड़ता हैं. यदि आप एक सफल एसआईपी निवेश करना चाहते हैं तो आपको ये समझना होगा कि एसआईपी का जादू केवल धैर्य और अनुशासित लोगों के लिए ही काम कर पाता है. यदि आप एसआईपी की पूरी क्षमता का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको रेगुलर चलने वाली एसआईपी में निवेश को लगातार बनाए रखना होगा.

कभी शुरू तो कभी बंद करने का होता है नुकसान

अक्सर निवेशक इक्विटी बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए कभी एसआईपी को बंद करते हैं तो कभी शुरू करते हैं. बाजार में तेजी का चक्र देखकर निवेशक गजब के उत्साह में आ जाते हैं. जब बाजार तेजी में होता हैं तो एसआईपी शुरू कर देते हैं. जब मंदी का चक्र आता है तो ज्यादातर निवेशक के दिल में निराशा और डर पैदा हो जाते हैं और इस वजह से वो एसआईपी रोक देते हैं. मगर वो ये नहीं समझते कि एसआईपी को कभी शुरू करना और कभी रोकना सिर्फ एक बुरा रिटर्न ही दे सकता हैं. इससे लंबे समय में आपको नुकसान भी हो सकता है. 

किसी भी राशि की एसआईपी किसी टार्गेट के साथ करें

किसी भी राशि की एसआईपी एक लक्ष्य के साथ करें जैसे अपने बच्चे की एजूकेशन, शादी, अपना रिटायरमेंट या ऐसे किसी भी लक्ष्य  के साथ आप एसआईपी में बने रह सकते हैं. उतार चढ़ाव वाले ग्रोथ असेट्स में सिस्टेमैटिक निवेश सबसे अच्छा काम करता हैं जब उनके लक्ष्य स्पष्ट होते हैं. अगर आप लक्ष्य के साथ निवेश नहीं करते तो बीच में कभी भी पैसा निकाल लेने का सोचते हैं और इसका नुकसान होता है.

SIP से आप करोड़पति भी बन सकते हैं

SIP ही एक ऐसा तरीका है जो आपका करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकता है. SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म निवेश करके एक बड़ा फंड जमा किया जा सकता हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता हैं. कम उम्र से आप निवेश शुरू करके अच्छा पैसा बना सकते हैं. म्यूचुअल फंड में आप हर महीने छोटी सी रकम को निवेश करके लंबे समय में बड़ा फंड बना सकते हैं. पिछले कुछ सालों में कई म्यूचुअल फंड्स ने तो 20 फीसदी या उससे भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें

सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को बोनस से दिवाली पर बढ़ेगी शॉपिंग, 3.5 लाख करोड़ से ज्यादा की फेस्टिव सेल की उम्मीद

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *