Shoaib Malik Match-Fixing Controversy: सानिया मिर्जा से तलाक के बाद शोएब मलिक के बुरे दिन शुरू हो गए हैं. दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शोएब मलिक पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है. जिसके बाद बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शोएब मलिक का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया है.
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मैच में शोएब मलिक ने 1 ओवर में 3 नो बॉल डाले, जिसके बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मैच फिक्सिंग की साए में आए. Free Press Juornal की खबर के मुताबिक, बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम फोर्च्यून बेरिसल ने शोएब मलिक का कॉन्ट्रेक्ट तत्काल रद्द कर दिया है.
क्या है पूरा माजरा?
पिछले दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फोर्च्यून बेरिसल और खुलना टाइगर्स की टीमें आमने-सामने थी. फोर्च्यून बेरिसल के लिए खेल रहे शोएब मलिक 1 ओवर में 3 नो बॉल डाले. दरअसल, टी20 क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी स्पिनर ने 1 ओवर में 3 नो बॉल फेंके. इसके बाद शोएब मलिक पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगने लगे. वहीं, बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम फोर्च्यून बेरिसल के ऑनर मिजानुर रहमान ने खबर की पुष्टि की है.
3 no-balls and 18 runs in one over. Not the best outing this week for Shoaib Malik.
.
.#BPL2024 #BPLonFanCode #ShoaibMalik pic.twitter.com/PNmHeOqgJq
— FanCode (@FanCode) January 23, 2024
इससे पहले खबर आई थी कि शोएब मलिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग के आगामी मैचों में नहीं खेलेंगे. साथ ही कहा गया कि वह दुबई रवाना होंगे, लिहाजा बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उस वक्त बताया गया कि शोएब मलिक अपने निजी कारणों ले दुबई जा रहे हैं.
बताते चलें कि पिछले दिनों शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह किया. वहीं, भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का निकाह हो चुका है. इन वजहों से शोएब मलिक सोशल मीडिया पर छाए रहे. लेकिन अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग के आरोपों ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है.
ये भी पढ़ें-