Shardiya Navratri Day 4 Color: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत इस साल 3 अक्टूबर 2024 से हो चुकी है, जोकि 12 अक्टूबर तक चलेंगे. रविवार 06 अक्टूबर को नवरात्रि का चौथा (Navratri 4th day) दिन है. नवरात्रि का चौथा दिन मां कूष्मांडा (Maa Kushmanda) की पूजा-उपासना के लिए समर्पित होता है.
बता दें कि नवरात्रि के 9 दिनों में जिस तरह देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा होती है, उसी तरह इन दिनों में अलग-अलग रंगों (Navratri 2024 Nine days color) का भी महत्व है. दिन के अनुसार रंगों के कपड़े पहनने और देवी को भोग लगाने से माता रानी (Mata Rani) के सभी स्वरूपों की कृपा प्राप्त होती है.
आज नवरात्रि का चौथा दिन है और इस दिन देवी कूष्मांडा (Devi Kushmanda) की पूजा होती है. ऐसे में मां को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए आज आप दिन के अनुसार कपड़े पहने और मां की पूजा करें. आइये जानते हैं नवरात्रि के चौथे दिन का रंग क्या है-
शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन का रंग (Navratri ke Chauthe din ka Rang)
नवरात्रि के चौथे दिन का रंग नारंगी होता है, जिसे अंग्रेजी में ऑरेंज कलर (Orange Color) कहा जाता है. इसलिए आज सभी नारंगी रंग के कपड़े पहनते हैं और मां को पूजा में भी इन्हीं रंगों के भोग (Bhog) भी लगाते हैं.
नारंगी रंग का महत्व (Orange Color Importance)
नारंगी रंग को हिंदू धर्म (Hindu Dharm) और ज्योतिष में बहुत ही शुभ रंग माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस रंग में अधिक सकारात्मक ऊर्जा होती है. नारंगी रंग को धार्मिक और शरद ऋतु का रंग माना जाता है. वहीं ज्योतिष (Jyotish) में इस रंग को सूर्य के प्रकाश से जोड़ा जाता है, जोकि तेज और उज्जवलता का प्रतीक होता है.
मां कूष्मांडा को लगाएं नारंगी रंग का भोग (Maa Kushmanda Bhog)
आज के दिन पूजा में आप देवी कूष्मांडा को नांरगी रंग के फलों और नारंगी रंगों का प्रसाद तैयार कर भोग लगा सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.