SBI SCO पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

[ad_1]

SBI SCO 2023 Registration Last Date Extended: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले स्पेशल कैडर ऑफिसर के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आगे बढ़ा दी गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक आवेदन न कर पाए हों, वे अब इस मौके का फायदा उठाकर फॉर्म भर सकते हैं. एसबीआई एससीओ पद पर अब 21 अक्टूबर 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है.

इन महीनों में हो सकती है परीक्षा

बता दें कि एसबीआई एससीओ पद के लिए पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 6 अक्टूबर 2023 तय की गई थी, जिसे आगे बढ़ाकर 21 अक्टूबर कर दिया गया है. इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा से होगा जिसकी तारीख अभी साफ नहीं हुई है. मोटे तौर पर एग्जाम दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 में आयोजित किया जा सकता है.

कैसे करें आवेदन

  • एसबीआई एससीओ पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sbi.co.in पर.
  • यहां होमपेज पर आपको Careers नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक कर दें.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज में कैंडिडेट्स को एसबीआई एससीओ रिक्रूटमेंट 2023 एप्लीकेशन लिंक नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  • यहां पर खुद को रजिस्टर कराएं और फॉर्म भर दें.
  • एक बार फॉर्म भरने के बाद फीस का पेमेंट करें.
  • ये प्रक्रिया हो जाए तो फॉर्म सबमिट कर दें.
  • इसके बाद एक हार्डकॉपी निकाल लें और इसे संभालकर रख लें, ये आगे आपके काम आ सकती है.
  • इन पद पर आवेदन करने के लिए 750 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.
  • बाकी इस बारे में कोई भी अपडेट जानने या डिटेल पता करने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: रीट परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *