[ad_1]
SBI Saving Account and FD Nomination: किसी भी वित्तीय संस्थान में खाता खोलते वक्त ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक है. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने देश के सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों से यह आग्रह किया था कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके सभी ग्राहकों ने अपने खाते में नॉमिनेशन की प्रक्रिया (Nomination Process) पूरी की है. ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले कुछ सालों में बैंकों में अनक्लेम्ड जमा राशि (Unclaimed Amount) की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है. ऐसे में बैंक ग्राहकों से नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा के लिए खास जोर दे रहे हैं.
नॉमिनेशन क्यों है जरूरी?
भारतीय स्टेट बैंक समय-समय पर अपने ग्राहकों से नॉमिनेशन को पूरा करने का आग्रह करता रहता है. अगर आप भी स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और अपने सेविंग खाते या एफडी खाते में नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं तो यह काम आसानी से कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि जीवित रहने तक नॉमिनी का खाते में जमा राशि पर कोई अधिकार नहीं होता है, लेकिन अगर किसी अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में खाते में जमा पूरी राशि नॉमिनी को मिल जाएगी. खाते में नॉमिनी होने से क्लेम लेने का प्रोसेस आसान हो जाता है.
इस तरह एसबीआई सेविंग खाते में ऐड करें नॉमिनी-
- सेविंग खाते में नॉमिनी ऐड करने के लिए सबसे पहले एसबीआई की आधाकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर विजिट करें.
- यहां मेन्यू में जाकर ‘Request & Enquiries’ टैक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको ऑनलाइन नॉमिनेशन विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने अकाउंट टाइप जैसे सेविंग या एफडी को चुनें. आगे Add Nominee के ऑप्शन पर जाएं.
- यहां नॉमिनी का नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस और खाताधारक से रिश्ते को दर्ज करें.
- फिर इस जानकारी को सब्मिट करें.
- आगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.
- इसके बाद Confirm टैब पर क्लिक करें. इसके बाद नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
YONO ऐप के जरिए ऐड करें नॉमिनी-
- सबसे पहले अपने योनो ऐप को लॉगिन करें.
- आगे Services और Request ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आगे अकाउंट नॉमिनी के विकल्प को चुनें.
- इसके बाद Manage Nominee के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपने अकाउंट टाइप को चुनें.
- आखिरी में आपको नॉमिनी डिटेल्स को डालकर सब्मिट कर दें.
बैंक में जाकर भी नॉमिनी कर सकते हैं अपडेट
स्टेट बैंक ऑनलाइन के अलावा ग्राहकों को ऑफलाइन भी नॉमिनी अपडेट करने की सुविधा देता है. आप एसबीआई की ब्रांच में जाकर नॉमिनी फॉर्म फिल करके इसे जमा कर सकते हैं. वहीं माइनर खाते में खाताधारक की मृत्यु होने पर खाते में जमा राशि माता-पिता को मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link