[ad_1]
Savings Tips: हम भारतीयों की सबसे बड़ी ताकत उनकी सेविंग्स होती है. हम सभी को मुसीबत के समय के लिए पैसा जोड़ने की अच्छी आदत है. हालांकि, बहुत कोशिशों के बाद भी ज्यादातर लोग पैसा इकठ्ठा नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको यही जानकारी देने वाले हैं कि कैसे थोड़ी सी वित्तीय समझ और सही जगह निवेश से अपनी बचत को एक करोड़ रुपये तक पहुंचाया जा सकता है.
ब्याज का सही इस्तेमाल करना होगा
आज के इस दौर में एक करोड़ रुपये इकठ्ठा करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. यदि आप अपने मूल धन और उस पर मिलने वाले ब्याज को सही तरीके से इस्तेमाल करें तो यह लक्ष्य आसानी से पाया जा सकता है. आप भी आराम से करोड़पति बन सकते हैं. साधारण ब्याज आपके मूल धन पर मिलता है. वहीं, कंपाउंड ब्याज मूल धन और ब्याज को मिलकर दिया जाता है. यदि इसी कम्पाउंडिंग ब्याज को दिमाग से इस्तेमाल किया जाए तो एक करोड़ रुपये बहुत जल्दी बन जाएंगे. कोई भी प्लान लेते समय सबसे ज्यादा ध्यान इसी पर देना चाहिए.
एसआईपी पूरा करेगी लक्ष्य
इसके लिए यदि आपने लगभग 21 हजार रुपये हर महीने एसआईपी (Systematic Investment Plan) कर रहे हैं तो 12 फीसद सालाना ब्याज दर से यह आठ सालों में लगभग 33 लाख रुपये हो जाएगा. बस आपको पैसा निवेश करते समय कम्पाउंडिंग का ध्यान देना होगा. यहीं से कम्पाउंडिंग शुरू हो जाएगी और यह अगले चार साल में 66 लाख तक पहुंच जाएगा. अगले तीन साल में लगभग एक करोड़ रुपये. इस तरह से सिर्फ 15 साल में आप एक करोड़ की बचत के स्वामी हो जाएंगे. यदि आपने इस पैसे को इस्तेमाल नहीं किया और फिर से निवेश कर दिया तो 21वें साल में आपकी बचत 2.2 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगी. 22वां साल आते-आते आपको हर साल 33 लाख रुपये मिलने लगेंगे.
बैंक एफडी भी है फायदेमंद
यहां पर कई लोगों को लग सकता है कि इसमें लंबा वक्त लग रहा है. मगर, बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है. यदि आप भविष्य की सोचकर चलेंगे तो पाएंगे कि पहले आठ सालों में आपको जो रिटर्न मिला. वह आगे चलकर हर साल मिलने लगेगा. सेंसेक्स में जारी उछाल के चलते इक्विटी एसआईपी में अच्छे रिटर्न मिलने के चांस बढ़ गए हैं. म्यूच्यूअल फंड एसआईपी ने भी पिछले 5 साल में लगभग 15.3 फीसद का रिटर्न दिया है. लॉन्ग टर्म एसआईपी के नतीजे भी बेहतर रहे हैं. यदि आप बैंक एफडी में निवेश कर रहे हैं तो हर तिमाही ब्याज जुड़ता रहेगा. इससे आपको और ज्यादा फायदा हो सकता है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link