[ad_1]
Sania Mirza On Instagram: पिछले दिनों इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का तलाक हुआ. इसके बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह किया. वहीं, अब सानिया मिर्जा तलाक के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आई. सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है. इस फोटो में सानिया मिर्जा शीशे के सामने नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘रिफ्लेक्ट’… सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
सानिया मिर्जा की टीम ने बीते 21 जनवरी को बयान जारी किया था. इस बयान में कहा गया कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो चुका है. वहीं, सोशल मीडिया पर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह की तस्वीरें शेयर की.
No fuss created, no blame game, no social media rants and no interviews or press conferences – Sania Mirza just released a statement and wished Shoaib Malik well for his future. She’s an elite athlete and an elite woman too ♥️
You have my respect, @MirzaSania 🫡 pic.twitter.com/w9tvDCRY5I
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 21, 2024
पिछले दिनों शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का हुआ तलाक
सानिया मिर्जा की टीम ने बयान जारी कर कहा कि टेनिस स्टार ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक लाइफ से दूर रखा है. हालांकि, आज हम शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक संबंधी बातों को शेयर कर रहे हैं. पिछले दिनों शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का तलाक हो गया. इस बयान में कहा गया कि सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. हम सानिया मिर्जा के चाहने वालों से अनुरोध करते हैं कि इस मुश्किल वक्त अफवाहों से बचें, साथ ही प्राइवेसी का सम्मान करें.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link