Samsung Strike: कर्मचारियों की सभी मांगें मानने को तैयार सैमसंग, फिर कहां अटक गया मामला 

[ad_1]

Samsung Electronics: सैमसंग (Samsung) के दक्षिण भारत प्लांट में चल रही स्ट्राइक को लगभग एक महीना होने जा रहा है. तमाम कोशिशों और सख्ती के बावजूद चेन्नई प्लांट के कर्मचारी हड़ताल खत्म करने को राजी नहीं है. अब इस मामले में तमिलनाडु सरकार ने भी एंट्री ले ली है. प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने अपने 3 मंत्रियों को इस हड़ताल को खत्म करवाने की जिम्मेदारी सौंपी है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि सैमसंग कर्मचारियों की सभी मांगें मानने को राजी हो गई है. मगर, कंपनी का आरोप है कि कर्मचारी यूनियन सीटू (CITU) इस समझौते में अड़ंगा लगा रही है. 

तमिलनाडु के इंडस्ट्री मंत्री से मिले सैमसंग के अधिकारी 

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को तमिलनाडु के इंडस्ट्री मिनिस्टर टीआरबी राजा (TRB Rajaa) से मुलाकात की. इस दौरान उनके प्लांट में चल रही हड़ताल को जल्द से जल्द खत्म करवाने की डिमांड की. सैमसंग के इस प्लांट में करीब 1,750 कर्मचारी काम करते हैं. इनमें से लगभग 1,100 लोग 9 सितंबर से ही हड़ताल पर हैं. उनकी मांग है कि सैलरी में इजाफा किया जाए. काम के घंटे बेहतर किए जाएं और उनकी यूनियन सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (Centre of Indian Trade Unions) को मान्यता प्रदान की जाए.

जल्द ही किसी समझौते पर पहुंच जाएंगे मैनेजमेंट और कर्मचारी

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने टीआरबी राजा के अलावा एमएसएमई मंत्री टीएम अंबरासन (TM Anbarasan) और लेबर मिनिस्टर सीवी गणेशन (CV Ganesan) को सैमसंग स्ट्राइक को खत्म करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. टीआरबी राजा ने कहा कि हमने सैमसंग के मैनेजमेंट से चर्चा की है. इस मसले पर जल्द से जल्द कोई हल निकाला जाएगा. हमें पूरी उम्मीद है कि सैमसंग का मैनेजमेंट और हड़ताल कर रहे कर्मचारी जल्द ही किसी समझौते पर पहुंच जाएंगे. इससे सभी को लाभ होगा.

हड़ताल के चलते सैमसंग को फेस्टिव सीजन के दौरान बड़ा झटका

इस मामले में हाल ही में रैली निकाल रहे करीब 900 हड़ताली कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया था. इसके अलावा कंपनी की इस हड़ताल को रोकने के लिए सैमसंग कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुकी है. साथ ही इन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का नोटिस भी दिया गया था. हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि कंपनी ने इन कर्मचारियों को चॉकलेट भेजे थे. साथ ही कहा था कि वह कर्मचारियों के हित में ही फैसले लेगी. इस हड़ताल के चलते सैमसंग को फेस्टिव सीजन के दौरान बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें 

Upcoming IPO: हो जाइए तैयार, अगले हफ्ते आ रहे दो आईपीओ, एक कंपनी का बेसब्री से हो रहा इंतजार 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *