[ad_1]
SA20 Facts: साउथ अफ्रीका टी20 लीग का आगाज 10 जनवरी से हो रहा है. यह साउथ अफ्रीका टी20 लीग का दूसरा सीजन होगा. इस सीजन के पहले मुकाबले में जोहांसबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीमें आमने-सामने होगी. जोहांसबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पहला सीजन जीता था. वहीं, जोहांसबर्ग सुपर किंग्स की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी.
इस सीजन टीमें कितनी बदली?
क्या इस सीजन टीमों की संख्या में इजाफा हुआ है? नहीं, पिछले सीजन जितनी टीमें लीग का हिस्सा थी, इस सीजन में उतनी ही टीमें खेलेंगी. बताते चलें कि पिछले साल साउथ अफ्रीका टी20 लीग का पहला सीजन खेला गया था. इस सीजन कुल 6 टीमें थी. पहले सीजन डरबन सुपर जाएंट्स, जोहांसबर्ग सुपर किंग्स, एमआई केपटाउन, पार्ल रॉयल्स, प्रीटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप खेली थी. इस सीजन भी यहीं टीमें लीग का हिस्सा होंगी.
मोईन अली जोहांसबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे?
वहीं, इस सीजन मोईन अली जोहांसबर्ग सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध रहेंगे. दरअसल, पिछले सीजन मोईन अली जोहांसबर्ग सुपर किंग्स के लिए नहीं खेल पाए थे. पिछले साल मोईन अली का कॉन्ट्रेक्ट दुबई टी20 लीग में शारजाह वारियर्स के साथ था. इस वजह से मोईन अली साउथ अफ्रीका टी20 लीग में जोहांसबर्ग सुपर किंग्स के लिए नहीं खेल पाए थे.
ड्राफ्ट के बाद टीमों के साथ जुड़े नए खिलाड़ी
डरबन सुपर जाएंट्स- जेसन स्मिथ, ब्राइस पार्सन्स और निकोलस पूरन
जोहांसबर्ग सुपर किंग्स- वेन मैडसेन, दयान गैलीम, रोमारियो शेफर्ड, रोनन हरमन, डेविड विसे और इमरान ताहिर
एमआई केप टाउन- क्रिस बेंजामिन, नीलन वैन हीरडेन, थॉमस काबर, कॉनर एस्टरहुइज़न और कीरोन पोलार्ड
पार्ल रॉयल्स- जॉन टर्नर, लोर्कन टकर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और फैबियन एलन
सनराइजर्स ईस्टर्न केप- कालेब सालेका, बेयर्स स्वानपेल, एंडिले सिमलेन और क्रेग ओवरटन
डरबन सुपर जाएंट्स-
केशव महाराज (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, नवीन-उल-हक, रीस टॉपले, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, कीमो पॉल, भानुका राजपक्षे, दिलशान मदुशंका, काइल एबॉट, जूनियर डाला, जे जे स्मट्स, प्रेनेलन सुब्रायेन, मैथ्यू ब्रीत्ज़के और वियान मुल्डर
जोहांसबर्ग सुपर किंग्स-
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोइन अली, लेउस डू प्लॉय, रीज़ा हेंड्रिक्स, लिज़ाद विलियम्स, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, आरोन फांगिसो, बोंगुमुसा मखन्या और काइल सिमंड्स
एमआई केप टाउन-
राशिद खान, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, रासी वान डेर डुसेन, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, ओली स्टोन, जॉर्ज लिंडे, ब्यूरन हेंड्रिक्स, डुआन जेन्सन, डेवाल्ड ब्रेविस, रयान रिकलटन, ग्रांट रूलोफसेन, डेलानो पोटगिएटर, टॉम बैंटन
पार्ल रॉयल्स-
डेविड मिलर, इवान जोन्स, विहान लुब्बे, एंडिले फेहलुकवायो, जेसन रॉय, फेरिस्को एडम्स, मिशेल वान बुरेन, डेन विलास, जोस बटलर, ब्योर्न फोर्टुइन, कोडी यूसुफ, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, ओबेद मैककॉय और तबरेज़ शम्सी
प्रिटोरिया कैपिटल्स-
विल जैक्स, शेन डैड्सवेल, थ्यूनिस डी ब्रुइन, जेम्स नीशम, सेनुरान मुथुसामी, कॉलिन इनग्राम, कॉर्बिन बॉश, आदिल राशिद, एनरिक नॉर्टजे, ईथन बॉश, वेन पार्नेल, मिगेल प्रीटोरियस और रिले रोसौव
सनराइजर्स ईस्टर्न केप-
एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा, ओटनील बार्टमैन, ट्रिस्टन स्टब्स, सिसंदा मगला, मार्को जानसन, एडम रॉसिंगटन, ब्रायडन कारसे, सारेल एर्वी, अयाबुलेला गकामाने, टॉम एबेल, जॉर्डन हरमन, लियाम डॉसन, साइमन हार्मर, डेविड मलान
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link