[ad_1]
Temba Bavuma Reaction: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों के बड़ा अंतर से हराया. इस जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने सेमीफाइनल के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की. बहरहाल, न्यूजीलैंड को हराने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा वाबूमा ने अपनी बात रखी. टेंबा वाबूमा ने कहा कि हमारी टीम ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. खासकर, क्विंटन डी कॉक और वान डुर डुसैन के बीच बेहतरीन पार्टनरशिप हुई. इस जीत के बाद काफी खुश हूं. इसके अलावा हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया.
‘क्विंटन डी कॉक पारी की शुरूआत में गेंद को टाइम नहीं कर पा रहे थे’
टेंबा वाबूमा ने कहा कि मैं और क्विंटन डी कॉक हालात के मुताबिक खुद को ढ़ालने की कोशिश कर रहा था. हम खराब गेंद का इंतजार कर रहे थे. हालांकि, क्विंटन डी कॉक पारी की शुरूआत में गेंद को टाइम नहीं कर पा रहे थे. लेकिन हमारी रणनीति साफ थी… हम 30 ओवर तक अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते था, ताकि हमारे बिग हिटर्स को अच्छा प्लेटफॉर्म मिल सके और आखिरी 20 ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ सके. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी टीम वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन रही है, आज भी हमने वैसा ही किया.
‘अगर हमारा सेमीफाइनल खेलना तय हो गया होगा तो…’
साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा वाबूमा ने कहा कि हमें नहीं पता कि हम सेमीफाइनल के लिए कहां है… हम अपनी टीम के मैनेजर से बात करेंगे, अगर हमारा सेमीफाइनल खेलना तय हो गया होगा तो हम कल थोड़ी बहुत जश्न जरूर मनाएंगे. गौरतलब है कि इस जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है. हालांकि, भारत और साउथ अफ्रीका के बराबर 12-12 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण टेंबा वाबूमा की टीम टॉप पर काबिज है.
ये भी पढ़ें-
WATCH: पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल का दौर जारी, लाइव शो में जाका अशरफ पर बरसे शाहिद अफरीदी
[ad_2]
Source link