[ad_1]
RPF Constable SI Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार रेलवे सुरक्षा बल व रेलवे सुरक्षा विशेष बल में सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) और कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट rpf.Indianrailways.gov.in पर जाना होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र पद के अनुसार 18 और 20 साल है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकेंगे.
इस भर्ती अभियान के जरिए आरपीएफ/आरपीएसएफ में कांस्टेबल के 2000 पद पर भर्ती होगी. वहीं, ये अभियान सब-इंस्पेक्टर के 250 पदों को भरेगा. इनमें से 10 फीसदी वैकेंसी पूर्व सैनिकों के लिए और 15 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों के लिए है. अभ्यर्थी जरूरी शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया से जुड़ी डिटेल्स नीचे चेक कर सकते हैं.
RPF Constable SI Recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है. जबकि कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है.
RPF Constable SI Recruitment 2024: उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु 20 साल और अधिक उम्र 25 साल है. वहीं, कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से लेकर 25 साल है.जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट दी जाएगी.
RPF Constable SI Recruitment 2024: कैसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदारो का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- BSF में जल्द होगी 2100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे होगा सेलेक्शन, मिलेगी 69 हजार रुपये तक सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link