RPF ने 4660 सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पद पर निकाली भर्ती, आज से करें अप्लाई

[ad_1]

RRB RPF Constable and Sub Inspector Recruitment 2024: इंडियन रेलवे में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) के सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इनके लिए नोटिस कल यानी 14 अप्रैल के दिन जारी हुआ था और नोटिस में दी जानकारी के अनुसार आवेदन आज यानी 15 अप्रैल 2024 दिन सोमवार से शुरू होंगे. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने के बाद अप्लाई कर सकते हैं.

नोट कर लें काम की वेबसाइट

आरआरबी आरपीएफ के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rpf.indianrailways.gov.in. यहां से आवेदन भी कर सकते हैं और इन पदों का डिटेल भी पता कर सकते हैं.

क्या है लास्ट डेट

आरआरबी आरपीएफ के इन पदों पर आवेदन आज से शुरू होंगे और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 है. करीब एक महीने का समय रजिस्ट्रेशन के लिए दिया जाएगा. इस दौरान ही ऑनलाइन अप्लाई कर दें. वेबसाइट का पता ऊपर दिया गया है.

भरे जाएंगे इतने पद

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4660 पद भरे जाएंगे. इनमें से 4208 पद कॉन्स्टेबल के हैं और बचे हुए 452 पद सब-इंस्पेक्टर के हैं. इनके लिए कौन अप्लाई कर सकता है आइये जानते हैं.

क्या है योग्यता

सब-इंस्पेक्टर पद पर काम करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. कॉन्स्टेबल पदों के लिए दसवीं या इसके समकक्ष परीक्ष पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. सब-इंस्पेक्टर पद के लिए एज लिमिट 20 से 28 साल है और कॉन्स्टेबल पद के लिए 18 से 28 साल है.

कैसे होगा सेलेक्शन

इन पदों पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी), फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन. एक चरण पार करने वाला ही अगले चरण में जाएगा.

एक्स-सर्विसमैन को पीईटी टेस्ट नहीं देना होगा लेकिन पीएमटी टेस्ट और डीवी राउंड में भाग लेना होगा.

कितना लगेगा शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन, महिला कैंडिडेट्स और ईबीसी कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये है. अन्य कोई भी जानकारी या अपडेट ऊपर दी वेबसाइट से ले सकते हैं.

सैलरी कितनी मिलेगी

सब-इंस्पेक्टर पद पर सेलेक्ट होने पर सैलरी 35,400 रुपये महीना है. कॉन्स्टेबल पद पर चयनित होने पर माहीने की सैलरी 21,700 रुपये है. इसके अलावा और भी बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: एग्रीकल्चर से की है पढ़ाई तो इन सरकारी नौकरियों के लिए करें अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *