RCB खेलेगी फाइनल, दोहरा रहा 8 साल पुराना इतिहास; 5 हार के बावजूद होगी प्लेऑफ में एंट्री?

[ad_1]

RCB Playoffs 2024: आईपीएल 2024 में आरसीबी एक नए नाम और नई जर्सी के साथ उतरी. हालांकि, फिर भी विराट कोहली की इस टीम की किस्मत नहीं बदली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह सीजन किसी भयावह सपने से कम साबित नहीं हो रहा है. टीम अब तक छह मैचों में पांच मैच हार चुकी है. फिर भी उसके फाइनल में पहुंचने की बात कही जा रही है. यहां हम आपको बताएंगे कि फैंस सोशल मीडिया पर ऐसा दावा क्यों कर रहे हैं. 

दरअसल, आईपीएल 2016 में आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंची थी. तब भी शुरुआत में बेंगलुरु की इस साल जैसी हालत थी. हालांकि, टीम ने गज़ब का कमबैक किया था और फाइनल में जगह बनाई थी. फैंस इस सीजन भी वैसे ही चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठे हैं और यही कारण है कि आरसीबी के फाइनल में पहुंचने के दावे किए जा रहे हैं.

8 साल पहले किया था चमत्कार

आईपीएल 2016 में आरसीबी शुरुआती सात मैचों में पांच मैच हार गई थी. हालांकि, इसके बाद विराट कोहली की टीम बाकी सात मैचों में छह मुकाबले जीती और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही. इस सीजन भी आरसीबी छह मैचों में सिर्फ एक मैच जीती है. ऐसे में फैंस दावे कर रहे हैं कि यह टीम 2016 जैसा चमत्कार एक बार फिर करेगी और फाइनल में प्रवेश करेगी. 

आरसीबी के लिए खत्म नहीं हुए हैं रास्ते 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई टीमें ऐसी शुरुआत के बाद वापसी कर चुकी हैं. मुंबई इंडियंस तो लगातार पांच हार के बाद चैंपियन बनी थी. ऐसे में आरसीबी के लिए अभी रास्ते खत्म नहीं हुए हैं. यह टीम यहां से कमबैक कर सकती है. अगर आरसीबी इस सीजन के अपने बाकी आठ मैचों में से सभी या फिर सात मैच जीत लेती है तो वो प्लेऑफ में प्रवेश कर सकती है. आरसीबी आईपीएल के इतिहास में अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीती है. 2016 में इस टीम को फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था. 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *