RCB के लिए डेब्यू मैच खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, गेंदबाजों को बना देता है भूत

[ad_1]

MI vs RCB Will Jacks: मुंबई और बैंगलोर के बीच आईपीएल का 25वां मुकाबला खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच के लिए विल जैक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. वे आईपीएल में डेब्यू मैच खेलेंगे. जैक्स का अब तक रिकॉर्ड शानदार रहा है. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स को विराट कोहली ने आरसीबी की कैप सौंपी.

विल जैक्स अभी तक 157 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 4130 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 3 शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके हैं. जैक्स का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर नाबाद 108 रन रहा है. वे इस फॉर्मेट में 49 विकेट भी ले चुके हैं. जैक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अच्छा परफॉर्म किया है. वे 11 टी20 मैचों में 181 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही एक विकेट भी लिया है. वे 7 वनडे मैचों में 276 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में 4 विकेट ले चुके हैं. 

आरसीबी विल जैक्स को नंबर 3 पर बैटिंग का मौका दे सकती है. आरसीबी ने उन्हें ऑक्शन में 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. जैक्स अब तक कई मौकों पर शानदार परफॉर्म कर चुके हैं. आरसीबी को भी उनसे अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी. टीम को इस सीजन के पिछले तीन मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी के पास कई दिग्गज खिलाड़ी हैं. लेकिन फिर भी टीम पांच में से सिर्फ एक मैच जीत पायी है.

यह भी पढ़ें : Watch: मैदान में घुस आया कुत्ता, KKR के खिलाड़ी की तैयारी में ऐसे डाला खलल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *