RBSE नतीजों को लेकर क्या है अपडेट, कब तक होंगे जारी, कैसा रहा था पिछले सालों का रिजल्ट?


BSER Rajasthan Board 10th & 12th Result 2024 Update: राजस्थान बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जल्द ही रिलीज किए जा सकते हैं. इस साल आरबीएसई बोर्ड के एग्जाम फरवरी और मार्च महीने में आयोजित किए गए थे. परीक्षाएं पूरी होने के बाद अब नतीजों की बारी है. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर ने फिलहाल इस बारे में कोई अपडेट साझा नहीं किया है और न ही रिजल्ट रिलीज की तारीख बतायी है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मई महीने के पहले हफ्ते में परिणाम जारी हो सकता है.

इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा

इस बार राजस्थान बोर्ड दसवीं की परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 30 मार्च 2024 के बीच किया गया था. वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू हुई थी और 4 अप्रैल 2024 तक चली थी. परीक्षा खत्म होने के बाद कम से कम एक से दो महीने का समय बाकी प्रक्रिया के लिए चाहिए होता है. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि दसवीं के नतीजे मई महीने के पहले हफ्ते तक और बारहवीं के नतीजे मई महीने के अंत तक या जून की शुरुआत में रिलीज हो सकते हैं.

इन वेबसाइट्स पर रखें नजर

राजस्थान बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे रिलीज होने के बाद इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं. इन पर नजर बनाए रखें. यहीं से आपको अपडेट्स की भी जानकारी मिल जाएगी. वेबसाइट का पता ये है – rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in.

कैसे रहे थे पिछले सालों के नतीजे

राजस्थान बोर्ड दसवीं के नतीजे पिछले सालों में ऐसे रहे.

साल 2023 – 90.49 परसेंट

साल 2022 – 82.89 परसेंट

साल 2021 – 99.56 परसेंट

साल 2020 – 80.64 परसेंट

साल 2019 – 79.85 परसेंट

साल 2018 – 79.86 परसेंट.

राजस्थान बोर्ड बारहवीं के नतीजे पिछले सालों में ऐसे रहे.

साल 2023 – 95.65 परसेंट (साइंस स्ट्रीम), 96.60 परसेंट (कॉमर्स स्ट्रीम), 96.60 परसेंट (आर्ट्स स्ट्रीम).

साल 2022 – 96.53 परसेंट (साइंस स्ट्रीम), 97.53 परसेंट (कॉमर्स स्ट्रीम), 96.63 परसेंट (आर्ट्स स्ट्रीम).

साल 2021 – 99.52 परसेंट (साइंस स्ट्रीम), 99.12 परसेंट (कॉमर्स स्ट्रीम), 99.73 परसेंट (आर्ट्स स्ट्रीम).

यह भी पढ़ें: 12वीं पास भी कर सकते हैं इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई, सेलेक्ट हुए तो मिलेगी बढ़िया सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *