Rahul Dravid: बतौर कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल हुआ खत्म, लेकिन क्या फिर मिलेगा मौका?

[ad_1]

Rahul Dravid Coaching Tenure: भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका है. राहुल द्रविड़ को साल 2021 में टीम इंडिया के कोच पद की जिम्मेदारी मिली थी. लेकिन अब वर्ल्ड कप फाइनल के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल पूरा हो गया है. लेकिन क्या बीसीसीआई राहुल द्रविड़ को फिर मौका देगी? क्या राहुल द्रविड़ फिर टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं? बहरहाल, अधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं है, कि राहुल द्रविड़ को फिर मौका मिलेगा या फिर किसी नए चेहरे को आजमाया जाएगा?

राहुल द्रविड़ ने क्या कहा?

वहीं, जब इस बाबत राहुल द्रविड़ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है. अभी मेरे पास इस बारे में सोचने का समय नहीं था और इस पर विचार करने का भी समय नहीं था. वह आगे कहते हैं कि हां… जब मुझे ऐसा करने का समय मिलेगा तो मैं ऐसा करूंगा. अब तक मेरा ध्यान पूरी तरह वर्ल्ड कप पर फोकस था. वर्ल्ड कप के अलावा जेहन में और कुछ नहीं था. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में क्या होगा इसके बारे में मैंने नहीं सोचा है.

राहुल द्रविड़ की कोचिंग स्टाइल से सीनियर अधिकारियों को आपत्ति…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक राहुल द्रविड़ के साथ बीसीसीआई ने नए अनुबंध संबंधित कोई बातचीत नहीं की है. बताते चलें कि बतौर कोच राहुल द्रविड़ के अलावा बाकी उनके सहयोगी स्टाफ के पास विश्व कप तक का अनुबंध था. वहीं, राहुल द्रविड़ की कोचिंग को लेकर बीसीसीआई अधिकारियों में अलग-अलग राय थी. खासकर, शुरुआत में राहुल द्रविड़ की कोचिंग स्टाइल से सीनियर अधिकारियों को परेशानी थी, लेकिन जिस तरह का खेल वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने दिखाया, उसके बाद सीनियर अधिकारियों की आपत्ति खत्म हो गई.

ये भी पढ़ें-

Pat Cummins: अजीब संयोग; पॉन्टिंग, धोनी, मॉर्गन के बाद अब पैट कमिंस… शादी के महज 1 साल बाद बन गए वर्ल्ड चैंपियन

Mitchell Marsh: हाथ में बियर और वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर? मिशेल मार्श की शर्मनाक हरकत पर बौखलाए फैंस; खूब सुनाई खरी-खोटी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *